सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   Whether someone comes or not is his wish, I have a habit of looking less in that direction: Poet Vijendra

कोई आए या ना आए यह मर्जी उसी की, मेरी आदत सी है कमतर उस ओर देखने की: कवि विजेंद्र

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी Updated Sat, 13 Sep 2025 11:18 PM IST
विज्ञापन
Whether someone comes or not is his wish, I have a habit of looking less in that direction: Poet Vijendra
वैश्य महाविद्यालय में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों को सम्मानित करते प्राचार्य डॉ. संजय गोयल। 
विज्ञापन
भिवानी। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में वैश्य महाविद्यालय के हिंदी विभाग एवं साहित्य सुरभि प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन में कवि विजेंद्र ने कहा “कोई आए या ना आए यह मर्जी उसी की, मेरी आदत सी है कमतर उस ओर देखने की।” सम्मेलन में सुप्रसिद्ध कवियों ने अपने काव्य पाठ के माध्यम से जीवन, परिवार, समाज और रिश्तों की मार्मिक झांकियां पेश कीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. संजय गोयल, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल तंवर और आयोजक सचिव डॉ. कामना कौशिक ने की।
loader
Trending Videos

कवि सम्मेलन में विजेंद्र गाफिल, प्रो. रश्मि बजाज, प्रो. श्याम वशिष्ठ, विकास यशकीर्ति और डॉ. हरिकेश पंघाल ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समा बांध दिया। प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन की शिक्षाप्रद बारीकियों से रूबरू होने का अवसर कवियों के माध्यम से मिलता है। वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता ने कहा कि आधुनिकता के युग में कला को जीवित रखना अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कवि विजेंद्र गाफिल ने हिंदी एवं उर्दू काव्य पाठ के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए शायराना अंदाज में प्रस्तुत किया: “मंजिल मुश्किल है फिर भी नामुमकिन तो नहीं, हमने कागज के फूलों पर तितलियों को खुशबू लेते हुए देखा है।” कवयित्री डॉ. रश्मि बजाज ने हिंदी भाषा की जीवन यात्रा और भारतीय समाज की कुरीतियों पर कटाक्ष करते हुए भ्रूण हत्या, लिंगानुपात और स्त्रियों पर अत्याचार पर आधारित कविता “वो कब औरों की राह देखे हैं, जिसे गंगा जमी पर लानी है…” सुनाकर उपस्थित लोगों में जोश भर दिया।
कवि विकास यशकीर्ति ने पारिवारिक रिश्तों, माता-पिता और युवाओं पर आधारित कविता “मां की स्नेहशील दास्तां सुनकर ये छाले फूट जाते हैं…” प्रस्तुत की। प्रो. श्याम वशिष्ठ ने जिंदगी के अहम रिश्तों पर आधारित गजल “मोहब्बत की निशानी को यहां कौन देखेगा, बुजुर्गों की कहानी को यहां कौन देखेगा…” सुनाई। डॉ. हरिकेश पंघाल ने अपनी रचना “पहला सुख निरोगी काया” के माध्यम से मानव जीवन और भ्रष्टाचार पर आधारित हरियाणवी कविता “चिचड़” प्रस्तुत की। सभी कवियों को वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के कोषाध्यक्ष बृजलाल सर्राफ ने 5100-5100 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed