{"_id":"6944695c75af194bfb0549db","slug":"174-arrested-30-absconding-violent-criminals-apprehended-60-new-cases-filed-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-900795-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: 174 गिरफ्तार, 30 फरार हिंसक अपराधी दबोचे, 60 नए मुकदमे दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: 174 गिरफ्तार, 30 फरार हिंसक अपराधी दबोचे, 60 नए मुकदमे दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। पुलिस के राज्यव्यापी अभियान में 830 चिन्हित हॉटस्पॉट्स पर एक साथ छापेमारी और कॉम्बिंग की गई, जिसमें कुल 174 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 30 फरार और हिंसक अपराधी तथा 10 अवैध हथियार रखने वाले आरोपी शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान 60 नए आपराधिक मामले दर्ज किए गए।
गुरुग्राम पुलिस ने सबसे प्रभावी प्रदर्शन करते हुए 12 हिंसक अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिले में 65 स्थानों पर कार्रवाई कर 6 मुकदमे दर्ज किए गए। भिवानी पुलिस ने 72 स्थानों पर छापेमारी कर 60 आरोपियों को दबोचा, जबकि फरीदाबाद और कैथल में नकदी बरामदगी के साथ कई अपराधियों की गिरफ्तारी हुई। पूरे प्रदेश में 14 लाख रुपये नकद जब्त किए गए।
पुलिस ने गांजा, हेरोइन, चरस, अफीम की भूसी और अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की। हथियारों की बरामदगी में देसी कट्टे, पिस्टल और जिंदा कारतूस शामिल हैं।
पुलिस ने 468 जरूरतमंद नागरिकों को तत्काल सहायता प्रदान की। नूंह में जघन्य अपराध के एक फरार आरोपी की गिरफ्तारी और फरीदाबाद में साइबर ठगों के नेटवर्क का भंडाफोड़ भी इस कार्रवाई की बड़ी उपलब्धि रही है।
Trending Videos
गुरुग्राम पुलिस ने सबसे प्रभावी प्रदर्शन करते हुए 12 हिंसक अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिले में 65 स्थानों पर कार्रवाई कर 6 मुकदमे दर्ज किए गए। भिवानी पुलिस ने 72 स्थानों पर छापेमारी कर 60 आरोपियों को दबोचा, जबकि फरीदाबाद और कैथल में नकदी बरामदगी के साथ कई अपराधियों की गिरफ्तारी हुई। पूरे प्रदेश में 14 लाख रुपये नकद जब्त किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने गांजा, हेरोइन, चरस, अफीम की भूसी और अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की। हथियारों की बरामदगी में देसी कट्टे, पिस्टल और जिंदा कारतूस शामिल हैं।
पुलिस ने 468 जरूरतमंद नागरिकों को तत्काल सहायता प्रदान की। नूंह में जघन्य अपराध के एक फरार आरोपी की गिरफ्तारी और फरीदाबाद में साइबर ठगों के नेटवर्क का भंडाफोड़ भी इस कार्रवाई की बड़ी उपलब्धि रही है।