{"_id":"693ffd6b6362b90327077660","slug":"27-officers-including-six-ias-officers-transferred-in-haryana-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: छह आईएएस समेत 27 अधिकारियों के तबादले, सरकार ने जारी की सूची, तत्काल प्रभाव से लागू होंगे आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: छह आईएएस समेत 27 अधिकारियों के तबादले, सरकार ने जारी की सूची, तत्काल प्रभाव से लागू होंगे आदेश
सार
हरियाणा सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश के 27 आईएएस और एचसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।
विज्ञापन
तबादले।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश के 27 आईएएस और एचसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें छह आईएएस अधिकारी शामिल हैं। आदेशों के अनुसार यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। इस सूची में कुल 27 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
Trending Videos
आदेश के तहत योगेश कुमार, आईएएस को नगर निगम करनाल का आयुक्त एवं जिला नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। आईएएस सुभिता ढाका को पलवल में अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आईएएस जयदीप कुमार को स्वच्छ भारत मिशन (अर्बन) का मिशन डायरेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा कई एचसीएस अधिकारियों को भी नई पोस्टिंग मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
https://spiderimg.amarujala.com/assets/applications/2025/12/15/orders-15122025_693ffc6512e20.pdf