{"_id":"68c721432cd37103cd0f9111","slug":"549-cases-of-dengue-and-145-cases-of-malaria-were-found-in-the-state-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-818663-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: प्रदेश में डेंगू के 549 और मलेरिया के 145 केस मिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: प्रदेश में डेंगू के 549 और मलेरिया के 145 केस मिले
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले साल के मुकाबले आंकड़ा कम लेकिन मलेरियामुक्त के प्रयासों को बड़ा झटका
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। प्रदेश में अभी तक डेंगू के 549 और मलेरिया के 145 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले वर्ष 14 सितंबर तक डेंगू के मामले 600 से अधिक और मलेरिया के 170 केस सामने आए थे। हालांकि इस बार मामले कम हैं लेकिन मलेरियामुक्त हरियाणा के लिए प्रयासरत स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों को इतने मरीज सामने आने से बड़ा झटका लगा है।
डेंगू के रेवाड़ी में सबसे अधिक 151, गुरुग्राम में 51, सोनीपत में 41, रोहतक में 41 और करनाल में 34 केस मिले हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में भी केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 27 लैब, प्लेटलेट्स सुविधा और घर-घर सर्वे जैसे कदमों से हालात काबू में रखने का दावा
किया है।
पिछले साल इन जिलों में मिले थे मलेरिया के केस, इस बार शून्य
2024 में करनाल में मलेरिया के चार केस, नूंह में तीन, फतेहाबाद में दो, अंबाला में दो, पंचकूला में एक मामला सामने आया था लेकिन इस साल इन जिलों में अब तक कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। प्रदेश में अभी तक डेंगू के 549 और मलेरिया के 145 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले वर्ष 14 सितंबर तक डेंगू के मामले 600 से अधिक और मलेरिया के 170 केस सामने आए थे। हालांकि इस बार मामले कम हैं लेकिन मलेरियामुक्त हरियाणा के लिए प्रयासरत स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों को इतने मरीज सामने आने से बड़ा झटका लगा है।
डेंगू के रेवाड़ी में सबसे अधिक 151, गुरुग्राम में 51, सोनीपत में 41, रोहतक में 41 और करनाल में 34 केस मिले हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में भी केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 27 लैब, प्लेटलेट्स सुविधा और घर-घर सर्वे जैसे कदमों से हालात काबू में रखने का दावा
विज्ञापन
विज्ञापन
किया है।
पिछले साल इन जिलों में मिले थे मलेरिया के केस, इस बार शून्य
2024 में करनाल में मलेरिया के चार केस, नूंह में तीन, फतेहाबाद में दो, अंबाला में दो, पंचकूला में एक मामला सामने आया था लेकिन इस साल इन जिलों में अब तक कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है।