सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   Assembly session... 14 out of 24 advertisements in Haryana challenged in High Court: CM

हरियाणा में 24 विज्ञापनों में से 14 को हाईकोर्ट में चुनाैती : सीएम

विज्ञापन
विज्ञापन
-कांग्रेस विधायक बतरा ने मुख्यमंत्री से मांगा जवाब, मुख्यमंत्री ने दिया ब्योरा
Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो,
चंडीगढ़। युवाओं को रोजगार के लिए हरियाणा में भर्ती प्रक्रिया के मामले में कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार से पूरा ब्योरा पूछा। कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि एक वर्ष में हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 24 विज्ञापन जारी किए। इनमें से लोक सेवा आयोग के 8 और हरियाणा के कर्मचारी चयन आयोग के 6 विज्ञापनों को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनाैती दी गई।
विधायक बतरा ने सरकार से जवाब मांगा था कि राज्य में एक वर्ष में हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (हरियाणा काैशल रोजगार निगम को छोड़कर) की तरफ से जारी किए गए विज्ञापनों की संख्या और विज्ञापित पदों की संख्या और श्रेणीवार भरे गए पदों की संख्या बताई जाए। उन भर्तियों, विज्ञापनों, चयन सूचियों की संख्या कितनी है और हाईकोर्ट के समक्ष दी गई चुनाैतियों का ब्योरा पूछा। हाईकोर्ट के माध्यम से रद्द की गई भर्तियों, विज्ञापनों, चयन सूचियों की संख्या के अलावा जो भी निर्णय रहे हैं उनका ब्योरा भी पूछा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 23 विज्ञापन जारी किए। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप-ग पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के लिए 1 विज्ञापन जारी किया है। लोक सेवा आयोग की सहायक जिला न्यायवादी के पदों के लिए जारी विज्ञापन का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से 2019 में जारी विज्ञापन की भर्ती प्रक्रिया हाईकोर्ट में चुनाैती दी गई थी। हाईकोर्ट ने 22 मई को दिए आदेशों के कारण सामाजिक-आर्थिक मानदंडों से संबंधित 11 जून 2019 की अधिसूचना को रद्द किया जा चुका है। अभी भी मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है और अगले वर्ष 19 जनवरी को इस प्रकरण में सुनवाई होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन



सरकार ने लोक सेवा आयोग को 64 श्रेणियों के लिए 2935 पदों की संस्तुति
मुख्यमंत्री की तरफ से दिए गए जवाब के मुताबिक, सरकार ने हरियाणा लोक सेवा आयोग के माध्यम से विभिन्न 64 श्रेणियों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए 2935 पदों की संस्तुति की है। इन सभी पदों पर वर्तमान स्थिति का भी ब्योरा दिया है। इसके अलावा अलग-अलग विभागों में 23 श्रेणियों पर रिक्त पदों का भी श्रेणीवार ब्योरा दिया है। 8 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी अटकी हुई है जिनमें 1208 पद हैं।ए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से बीते वर्ष ग्रुप-सी के लिए कुल 24126 पदों के लिए विज्ञापन की प्रक्रिया पूरी की गई और 21266 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी की गई। इसी तरह से ग्रुप डी के लिए 9813 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की गई, जिनमें से 9433 की भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed