{"_id":"692460c70752a68bef0b04a0","slug":"compensation-can-be-announced-anytime-now-girdawari-verification-work-completed-haryana-news-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1095-879384-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: अब कभी भी हो सकती है मुआवजे की घोषणा, गिरदावरी के सत्यापन का काम पूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: अब कभी भी हो सकती है मुआवजे की घोषणा, गिरदावरी के सत्यापन का काम पूरा
विज्ञापन
विज्ञापन
किसानों ने 31 लाख एकड़ जमीन में नुकसान का ब्योरा किया था दर्ज
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा में गिरदावरी के बाद अब सत्यापन का भी कार्य पूरा कर लिया गया है। सोमवार को अधिकारियों के स्तर पर गिरदावरी के कार्य को पूरी तरह से सत्यापन कर लिया गया। अब प्रदेश सरकार के स्तर से प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को मुआवजे देने के लिए कभी भी घोषणा की जा सकती है। हरियाणा में भारी बरसात और बाढ़ के बाद सरकार ने विशेष गिरदावरी का कार्य शुरू किया था। प्रदेश में 20 सितंबर से गिरदावरी के दाैरान ही किसानों के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया था। प्रदेश के 6395 गांवों के 529199 किसानों ने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसलों के नुकसान का ब्योरा दर्ज कराया था। इसमें किसानों ने 31002346.63 एकड़ खरीफ की फसलों में नुकसान का ब्योरा दर्ज कराया गया था। पटवारियों ने पिछले सप्ताह ही गिरदावरी का कार्य पूरा कर लिया था और अधिकारियों के स्तर पर गिरदावरी के सत्यापन का कार्य शेष था। बरसात और बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान में पटवारियों की तरफ से कराए गए गिरदावरी के कार्य का सत्यापन कानूनगो, तहसीलदारों, एसडीएम, जिला राजस्व अधिकारियों, जिला उपायुक्तों और मंडलायुक्तों के स्तर पर होना था, यह कार्य सोमवार को पूरा हो गया है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा में गिरदावरी के बाद अब सत्यापन का भी कार्य पूरा कर लिया गया है। सोमवार को अधिकारियों के स्तर पर गिरदावरी के कार्य को पूरी तरह से सत्यापन कर लिया गया। अब प्रदेश सरकार के स्तर से प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को मुआवजे देने के लिए कभी भी घोषणा की जा सकती है। हरियाणा में भारी बरसात और बाढ़ के बाद सरकार ने विशेष गिरदावरी का कार्य शुरू किया था। प्रदेश में 20 सितंबर से गिरदावरी के दाैरान ही किसानों के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया था। प्रदेश के 6395 गांवों के 529199 किसानों ने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसलों के नुकसान का ब्योरा दर्ज कराया था। इसमें किसानों ने 31002346.63 एकड़ खरीफ की फसलों में नुकसान का ब्योरा दर्ज कराया गया था। पटवारियों ने पिछले सप्ताह ही गिरदावरी का कार्य पूरा कर लिया था और अधिकारियों के स्तर पर गिरदावरी के सत्यापन का कार्य शेष था। बरसात और बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान में पटवारियों की तरफ से कराए गए गिरदावरी के कार्य का सत्यापन कानूनगो, तहसीलदारों, एसडीएम, जिला राजस्व अधिकारियों, जिला उपायुक्तों और मंडलायुक्तों के स्तर पर होना था, यह कार्य सोमवार को पूरा हो गया है।