{"_id":"68c6c7b4ad46569a7604a047","slug":"diwali-fair-will-be-held-in-surajkund-from-2-to-7-october-haryana-news-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-818723-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: सूरजकुंड में 2 से 7 अक्तूबर तक लगेगा दिवाली मेला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: सूरजकुंड में 2 से 7 अक्तूबर तक लगेगा दिवाली मेला
विज्ञापन
विज्ञापन
हम परिवारों को जोड़ते हैं, थीम पर होगा मेला, रंगों के आधार पर जोन होंगे
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड में इस वर्ष 2 से 7 अक्तूबर तक भव्य दिवाली मेला आयोजित किया जाएगा। हम परिवारों को जोड़ते हैं, थीम पर आधारित इस मेले का उद्देश्य उत्सव और मनोरंजन के साथ स्थानीय व्यापारियों, कारीगरों, कलाकारों और उद्यमियों को मंच प्रदान करना है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मेले में लगभग 500 स्टॉल लगाए जाएंगे जिनमें आभूषण, परिधान, घरेलू सजावटी सामान, गिफ्ट आइटम, खिलौने और सांस्कृतिक वस्तुएं उपलब्ध होंगी। विभिन्न क्षेत्रों के पारंपरिक और आधुनिक व्यंजन भी आगंतुकों को आकर्षित करेंगे। सुविधा के लिए मेले को रंगों के आधार पर जोन में विभाजित किया जाएगा। खाद्य वस्तुओं के लिए पीला, परिधानों के लिए बैंगनी तथा अन्य श्रेणियों के लिए अलग रंग निर्धारित होंगे। इससे खरीदारी आसान और व्यवस्थित होगी। मनोरंजन के लिए प्रतिदिन शाम 6 बजे से म्यूजिकल शो, नृत्य, फैशन शो और गायन कार्यक्रम होंगे। स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा और परिवार सांस्कृतिक विविधता का आनंद उठा सकेंगे। प्रवेश टिकट डिजिटल होंगे और क्यूआर कोड आधारित रहेंगे। छात्रों को 50% रियायत पर टिकट दिए जाएंगे। स्टॉल लगाने के इच्छुक विक्रेता https://mela.haryanatourism.gov.in/e/diwali-mela पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्टॉल बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, कंट्रोल रूम और एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी, साथ ही स्वच्छता, पार्किंग और मीडिया प्रतिनिधियों के लिए अलग प्रवेश द्वार की सुविधा होगी। आयोजन में ग्रामीण संगठनों, रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटीज और रोटरी क्लब का सहयोग रहेगा।

Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड में इस वर्ष 2 से 7 अक्तूबर तक भव्य दिवाली मेला आयोजित किया जाएगा। हम परिवारों को जोड़ते हैं, थीम पर आधारित इस मेले का उद्देश्य उत्सव और मनोरंजन के साथ स्थानीय व्यापारियों, कारीगरों, कलाकारों और उद्यमियों को मंच प्रदान करना है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मेले में लगभग 500 स्टॉल लगाए जाएंगे जिनमें आभूषण, परिधान, घरेलू सजावटी सामान, गिफ्ट आइटम, खिलौने और सांस्कृतिक वस्तुएं उपलब्ध होंगी। विभिन्न क्षेत्रों के पारंपरिक और आधुनिक व्यंजन भी आगंतुकों को आकर्षित करेंगे। सुविधा के लिए मेले को रंगों के आधार पर जोन में विभाजित किया जाएगा। खाद्य वस्तुओं के लिए पीला, परिधानों के लिए बैंगनी तथा अन्य श्रेणियों के लिए अलग रंग निर्धारित होंगे। इससे खरीदारी आसान और व्यवस्थित होगी। मनोरंजन के लिए प्रतिदिन शाम 6 बजे से म्यूजिकल शो, नृत्य, फैशन शो और गायन कार्यक्रम होंगे। स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा और परिवार सांस्कृतिक विविधता का आनंद उठा सकेंगे। प्रवेश टिकट डिजिटल होंगे और क्यूआर कोड आधारित रहेंगे। छात्रों को 50% रियायत पर टिकट दिए जाएंगे। स्टॉल लगाने के इच्छुक विक्रेता https://mela.haryanatourism.gov.in/e/diwali-mela पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्टॉल बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, कंट्रोल रूम और एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी, साथ ही स्वच्छता, पार्किंग और मीडिया प्रतिनिधियों के लिए अलग प्रवेश द्वार की सुविधा होगी। आयोजन में ग्रामीण संगठनों, रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटीज और रोटरी क्लब का सहयोग रहेगा।