{"_id":"685453c115a07aece2035fd8","slug":"expansion-of-congress-organization-in-haryana-2025-06-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"कांग्रेस संगठन विस्तार: 21 जिलों में प्रक्रिया संपन्न, यह जिला बचा, केंद्रीय पर्यवेक्षक भेजेंग रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कांग्रेस संगठन विस्तार: 21 जिलों में प्रक्रिया संपन्न, यह जिला बचा, केंद्रीय पर्यवेक्षक भेजेंग रिपोर्ट
हरियाणा ब्यूरो, चंडीगढ़
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Thu, 19 Jun 2025 11:45 PM IST
सार
11 वर्षों से हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी के कारण लटके संगठन विस्तार को पूरा करने के लिए चार मई को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी चंडीगढ़ आए थे। यहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में हरियाणा के 18 वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक की।
विज्ञापन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय पर्यवेक्षकों के सामने स्थानीय नेताओं की आपसी खींचतान, विवाद और विरोध के बीच वीरवार को प्रदेश कांग्रेस के संगठन विस्तार की प्रक्रिया 21 जिलों में पूरी हो गई है। इन जिलों में जिलाध्यक्ष पद के लिए 6-6 नामों के पैनल तैयार कर लिए गए हैं। सिर्फ कैथल जिले में अभी तक नेताओं का पैनल नहीं बन पाया है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी चांदवीर हुड्डा ने बताया कि 22 जिलों में पैनल तैयार होने के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक विस्तृत रिपोर्ट अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) को भेजेंगे। वहीं, से जिला अध्यक्षों के नाम पर मुहर लगेगी।
राहुल गांधी आए थे चंडीगढ़
11 वर्षों से हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी के कारण लटके संगठन विस्तार को पूरा करने के लिए चार मई को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी चंडीगढ़ आए थे। यहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में हरियाणा के 18 वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक की। इसमें कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। इस दौरान संगठन विस्तार करने को लेकर समय और प्रक्रिया निर्धारित की गई थी। जिला अध्यक्ष चुनने के लिए 10 से 30 जून तक प्रक्रिया चलाकर 6-6 नेताओं का पैनल बनाने और एसआईसीसी को भेजने के निर्देश हैं। 15 जुलाई तक सभी जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति का दावा किया गया है।
पैनल व दावेदारों पर शीर्ष नेताओं की नजर
एआईसीसी के शीर्ष नेताओं की भी प्रदेश के प्रत्येक जिलों से जिलाध्यक्ष के पद पर दावेदार नेताओं पर नजर है। केंद्रीय पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के अलावा एआईसीसी की टीम द्वारा भी दावेदारों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इन्हीं दोनों रिपोर्ट के आधार पर और कांग्रेस विचारधारा रखने वाले नेताओं को मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: सीएम सैनी पहुंचे अहमदाबाद: पूर्व सीएम विजय रुपाणी के परिजनों से की मुलाकात, विमान हादसे पर जताया शोक
Trending Videos
राहुल गांधी आए थे चंडीगढ़
11 वर्षों से हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी के कारण लटके संगठन विस्तार को पूरा करने के लिए चार मई को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी चंडीगढ़ आए थे। यहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में हरियाणा के 18 वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक की। इसमें कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। इस दौरान संगठन विस्तार करने को लेकर समय और प्रक्रिया निर्धारित की गई थी। जिला अध्यक्ष चुनने के लिए 10 से 30 जून तक प्रक्रिया चलाकर 6-6 नेताओं का पैनल बनाने और एसआईसीसी को भेजने के निर्देश हैं। 15 जुलाई तक सभी जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति का दावा किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पैनल व दावेदारों पर शीर्ष नेताओं की नजर
एआईसीसी के शीर्ष नेताओं की भी प्रदेश के प्रत्येक जिलों से जिलाध्यक्ष के पद पर दावेदार नेताओं पर नजर है। केंद्रीय पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के अलावा एआईसीसी की टीम द्वारा भी दावेदारों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इन्हीं दोनों रिपोर्ट के आधार पर और कांग्रेस विचारधारा रखने वाले नेताओं को मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: सीएम सैनी पहुंचे अहमदाबाद: पूर्व सीएम विजय रुपाणी के परिजनों से की मुलाकात, विमान हादसे पर जताया शोक