{"_id":"6965252b175fe2d61e00f189","slug":"extreme-cold-after-48-years-temperature-drops-to-0-6-degrees-celsius-in-gurugram-haryana-weather-update-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरियाणा में रिकॉर्डतोड़ सर्दी: 48 साल बाद कड़ाके की ठंड, गुरुग्राम में तापमान 0.6 डिग्री, कब होगी बारिश?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरियाणा में रिकॉर्डतोड़ सर्दी: 48 साल बाद कड़ाके की ठंड, गुरुग्राम में तापमान 0.6 डिग्री, कब होगी बारिश?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 13 Jan 2026 01:13 AM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा में ठंड ने पिछले वर्षों के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस बार सर्दी ने 48 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। क्योंकि गुरुग्राम का न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है।
ठंड ने पकड़ी रफ्तार
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
समूचा हरियाणा कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले 48 साल पहले 22 जनवरी 1977 को 0.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। वहीं, 11 जनवरी को 1971 को 0 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था।
Trending Videos
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 13 जनवरी को भी ठंड से फिलहाल राहत नहीं मिलेगी। महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, भिवानी व चरखी दादरी में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में अत्यधिक घना कोहरा व सर्द हवाओं की चेतावनी जारी की है। बाकी इलाकों में भी कोहरा छाया रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विभाग के मुताबिक दिन का तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री और रात का तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे दर्ज किया गया है। राज्य में सबसे ठंडा गुरुग्राम जिला दर्ज किया गया है। सोमवार को हरियाणा के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। इसके साथ ही धूप नहीं निकलने से दिन भी अत्यधिक ठंडे दर्ज किए गए। हालांकि करीब 12 बजे धूप निकली, मगर लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली।
चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार के विभागाध्यक्ष डा. मदन खीचड़ ने बताया, 16 जनवरी तक मौसम खुश्क रहेगा। इस दौरान उत्तरपश्चिम शीत हवाएं चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट आने व दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। दक्षिण व पश्चिमी हरियाणा के जिलों के एक-दो हिस्सों में पाला पड़ सकता है। इस दौरान राज्य में ज्यादातर स्थानों पर अलसुबह व देर रात्रि को हल्की से मध्यम धुंध आने की संभावना है। 20 जनवरी तक दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। 16 जनवरी को सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ से आंशिक बादल छा सकते हैं। एक दो स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है। वहीं, 19 जनवरी को सक्रिय होने पश्चिमी विक्षोभ से ज्यादातर स्थानों पर बारिश की संभावना बन रही है।
कहां कितना रहा तापमान
जिला अधिकतम न्यूनतम
अंबाला 12.1 4.5
हिसार 17.4 2.6
करनाल 14.0 3.5
नारनौल 14.2 1.2
रोहतक 16.3 3.2
भिवानी 15.0 1.5
सोनीपत 18.0 1.6