सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Virat Kohli Misses Out in Jitesh Sharma All-Time IPL 11, Kumar Sangakkara Doesn’t Make His Top-5 wicket keeper

Jitesh Sharma: जितेश की ऑल टाइम IPL-11 में विराट कोहली का नाम नहीं? पांच बेस्ट विकेट-कीपर्स से संगकारा भी बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 13 Jan 2026 01:31 PM IST
विज्ञापन
सार

जितेश शर्मा की दोनों लिस्टें इसलिए सुर्खियों में रहीं क्योंकि IPL के सबसे बड़े रन-स्कोरर विराट कोहली उनकी ऑल-टाइम 11 में नहीं हैं। वहीं, ग्लोबल आइकन संगकारा उनके टॉप-5 विकेट कीपर्स में नहीं हैं।

Virat Kohli Misses Out in Jitesh Sharma All-Time IPL 11, Kumar Sangakkara Doesn’t Make His Top-5 wicket keeper
कोहली, जितेश और संगकारा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विकेटकीपर-बैटर जितेश शर्मा का प्रोफाइल लगातार ऊंचा हुआ है। अब जब आईपीएल 2026 नजदीक है, तो वह एक बार फिर तैयारियों में जुट गए हैं। 32 साल के जितेश को आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम में नहीं चुना गया है। लगभग एक साल तक भारतीय टी20 टीम में लगातार जगह बनाए रखने के बाद टी20 विश्व कप की टीम से उन्हें बाहर करने के फैसले पर विवाद भी हुआ था।
Trending Videos


अब वह आगामी आईपीएल सीजन पर नजर बनाए होंगे और उसमें अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी पर फोकस करेंगे। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी राय से सबको चौंका दिया। जितेश ने इस इंटरव्यू में न सिर्फ अपनी ऑल टाइम आईपीएल-11 चुनी, बल्कि अपने शीर्ष पांच विकेटकीपर्स भी बताए। इन दोनों लिस्टों में कुछ चौंकाने वाले नाम छूटे- जिनमें विराट कोहली और कुमार संगकारा प्रमुख हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

Virat Kohli Misses Out in Jitesh Sharma All-Time IPL 11, Kumar Sangakkara Doesn’t Make His Top-5 wicket keeper
कोहली और जितेश - फोटो : ANI
विराट कोहली उनकी IPL-11 में क्यों नहीं?
क्रिकेट्रैकर को दिए गए एक इंटरव्यू में उनकी राय ने सभी का ध्यान खींचा है।  जब जितेश शर्मा से उनकी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन पूछी गई, तो सबसे बड़ा सवाल यही रहा कि आरसीबी के ही साथी और आईपीएल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली इस लिस्ट में क्यों नहीं? कोहली ने पिछले सीजन 657 रन बनाकर आरसीबी के खिताब की राह तैयार की थी, इसके बावजूद जितेश ने उन्हें नहीं चुना।

उनकी चुनी हुई ऑल टाइम आईपीएल-11 कुछ इस तरह रही: रोहित शर्मा, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, जैक कैलिस, एबी डिविलियर्स, हार्दिक पांड्या, एमएस धोनी (कप्तान), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, जोश हेजलवुड।

इसमें रोहित-गिलक्रिस्ट की ओपनिंग जोड़ी, मध्यक्रम में सूर्यकुमार, कैलिस और एबी डिविलियर्स, फिनिशर के तौर पर हार्दिक और धोनी, स्पिनर के तौर पर अक्षर और वरुण और तेज गेंदबाजों में बुमराह-हेजलवुड शामिल हैं। फैंस ने मजेदार कमेंट करते हुए कहा कि जितेश को अब आरसीबी से निकाल देना चाहिए। वहीं, कुछ फैंस ने टीम पर सवाल उठाते हुए कहा- सिर्फ कोहली ही नहीं, टीम में न तो गेल हैं, न वॉर्नर, न मलिंगा और न ही सुनील नरेन।







Virat Kohli Misses Out in Jitesh Sharma All-Time IPL 11, Kumar Sangakkara Doesn’t Make His Top-5 wicket keeper
कोहली, लिविंगस्टोन और जितेश - फोटो : ANI
पांच बेस्ट विकेटकीपर्स में संगकारा कैसे बाहर?
जितेश ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पसंदीदा शीर्ष पांच विकेटकीपर्स भी चुने और इस लिस्ट में भी बड़ा सरप्राइज रहा। उन्होंने जिन नामों को चुना, वे हैं: एडम गिलक्रिस्ट, एमएस धोनी, ऋद्धिमान साहा, मार्क बाउचर और एंडी फ्लावर। अब यहां फैंस ने सवाल उठाया है कि संगकारा लिस्ट में क्यों नहीं हैं? दुनिया के सबसे स्टाइलिश कीपर्स और रन मशीनों में गिने जाने वाले कुमार संगकारा को बाहर रखना क्रिकेट फैंस के लिए चौंकाने वाला था। फैंस ने एंडी फ्लावर की जगह संगकारा को शामिल करने की मांग की। कुछ ने इसे सही फैसला बताया।

Virat Kohli Misses Out in Jitesh Sharma All-Time IPL 11, Kumar Sangakkara Doesn’t Make His Top-5 wicket keeper
बटलर और संगकारा - फोटो : ANI
क्यों चुने गए ये पांच नाम?
इन पांच नामों के पीछे भी जितेश ने क्रिकेटिंग लॉजिक और स्टैट का हवाला दिया।
  • एडम गिलक्रिस्ट के नाम टेस्ट में 416 और वनडे में 472 शिकार हैं, जो कि ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड है। 
  • एमएस धोनी ने वनडे में सबसे ज्यादा स्टंपिंग (123) की है, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 91 शिकार भी हैं।
  • ऋद्धिमान साहा, भारत के बेस्ट ग्लवमैन माने जाते हैं, टेस्ट में एक मैच में 10 शिकार का भारतीय रिकॉर्ड भी उनके नाम है।
  • दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा डिसमिसल्स (998) का रिकॉर्ड है।
  • एंडी फ्लावर के नाम 300+ डिसमिसल्स और टेस्ट में 50+ की औसत वाले इकलौते विकेटकीपर होने का रिकॉर्ड है।



विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed