{"_id":"6965e164443bb8424a0b642c","slug":"virat-kohli-s-brother-takes-cryptic-swipe-at-sanjay-manjrekar-2026-01-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kohli-Manjrekar: विराट कोहली के भाई का संजय मांजरेकर पर निशाना? 'वनडे आसान प्रारूप है' वाले बयान पर बवाल जारी","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
Kohli-Manjrekar: विराट कोहली के भाई का संजय मांजरेकर पर निशाना? 'वनडे आसान प्रारूप है' वाले बयान पर बवाल जारी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 13 Jan 2026 11:38 AM IST
विज्ञापन
सार
विराट कोहली की 93 रनों की पारी ने टीम को जीत दिलाई और साथ ही संजय मांजरेकर के ‘वनडे आसान’ बयान पर नई बहस छेड़ दी। मैच के बाद बड़े भाई विकास कोहली की तंज भरी पोस्ट ने विवाद को और तेज किया। कोहली ने इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड हासिल किए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी निरंतरता फिर साबित की।
विराट कोहली और संजय मांजरेकर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
वडोदरा में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली की 93 रनों की महत्वपूर्ण पारी ने न सिर्फ टीम इंडिया को जीत दिलाई, बल्कि मैदान के बाहर एक पुरानी बहस को भी फिर से जगा दिया। यह बहस वनडे प्रारूप की कठिनाई और बल्लेबाजों के लिए उसकी चुनौतियों को लेकर है, जिसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कुछ दिनों पहले सार्वजनिक रूप से उठाया था।
उनके बयान के बाद विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली का सोशल मीडिया पर किया गया एक तंज भरा पोस्ट चर्चा में आ गया। मैच समाप्त होने के बाद विकास ने थ्रेड्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'वनडे कितना आसान फॉर्मैट है न... कुछ दिनों पहले किसी ने अपना ज्ञान दिया था... बोलना आसान होता है, करना नहीं।' इस टिप्पणी को क्रिकेट प्रशंसकों और खेल पत्रकारों ने सीधे संजय मांजरेकर के उस बयान से जोड़कर देखा, जिसमें उन्होंने वनडे प्रारूप को शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के लिए अपेक्षाकृत आसान बताया था।
Trending Videos
उनके बयान के बाद विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली का सोशल मीडिया पर किया गया एक तंज भरा पोस्ट चर्चा में आ गया। मैच समाप्त होने के बाद विकास ने थ्रेड्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'वनडे कितना आसान फॉर्मैट है न... कुछ दिनों पहले किसी ने अपना ज्ञान दिया था... बोलना आसान होता है, करना नहीं।' इस टिप्पणी को क्रिकेट प्रशंसकों और खेल पत्रकारों ने सीधे संजय मांजरेकर के उस बयान से जोड़कर देखा, जिसमें उन्होंने वनडे प्रारूप को शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के लिए अपेक्षाकृत आसान बताया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
संजय मांजरेकर का तर्क क्या था?
कुछ दिनों पहले संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर कहा था कि वनडे में शुरुआती तीन स्थानों पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होता है क्योंकि इस दौरान फील्डिंग की पाबंदियां रहती हैं और गेंदबाजों का इरादा विकेट लेने के बजाय रन रोकने पर ज्यादा होता है। उनका कहना था कि इसी कारण कई बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में मध्य क्रम में खेलना पसंद करते हैं, लेकिन वनडे में शीर्ष क्रम पर आने की इच्छा रखते हैं। उनके तर्क को लेकर क्रिकेट हलकों में काफी चर्चा हुई थी। इसी संदर्भ में विराट का स्कोर और विकास का तंज फिर से बहस को हवा देने वाला साबित हुआ।
कुछ दिनों पहले संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर कहा था कि वनडे में शुरुआती तीन स्थानों पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होता है क्योंकि इस दौरान फील्डिंग की पाबंदियां रहती हैं और गेंदबाजों का इरादा विकेट लेने के बजाय रन रोकने पर ज्यादा होता है। उनका कहना था कि इसी कारण कई बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में मध्य क्रम में खेलना पसंद करते हैं, लेकिन वनडे में शीर्ष क्रम पर आने की इच्छा रखते हैं। उनके तर्क को लेकर क्रिकेट हलकों में काफी चर्चा हुई थी। इसी संदर्भ में विराट का स्कोर और विकास का तंज फिर से बहस को हवा देने वाला साबित हुआ।
विकास कोहली की प्रतिक्रिया
विकास कोहली पहले भी विराट की आलोचना पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं। चाहे आईपीएल के दौरान स्ट्राइक-रेट को लेकर हुई आलोचना हो या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल की शैली पर सवाल, विकास कई बार सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इस बार उनका पोस्ट ऐसे समय आया जब विराट दबाव में खेलते हुए लगभग शतक के करीब पहुंचे और भारत को लक्ष्य तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई। कोहली ने शुक्रवार को भी एक पोस्ट किया था और उसे भी मांजरेकर पर तंज से जोड़कर देखा गया था। विकास ने लिखा था, 'लगता है कुछ लोगों की दाल-रोटी विराट कोहली का नाम लिए बिना नहीं चलती।' फैंस ने इस पोस्ट को मांजरेकर की टिप्पणी का जवाब माना, हालांकि विकास ने किसी का नाम नहीं लिया था।
विकास कोहली पहले भी विराट की आलोचना पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं। चाहे आईपीएल के दौरान स्ट्राइक-रेट को लेकर हुई आलोचना हो या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल की शैली पर सवाल, विकास कई बार सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इस बार उनका पोस्ट ऐसे समय आया जब विराट दबाव में खेलते हुए लगभग शतक के करीब पहुंचे और भारत को लक्ष्य तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई। कोहली ने शुक्रवार को भी एक पोस्ट किया था और उसे भी मांजरेकर पर तंज से जोड़कर देखा गया था। विकास ने लिखा था, 'लगता है कुछ लोगों की दाल-रोटी विराट कोहली का नाम लिए बिना नहीं चलती।' फैंस ने इस पोस्ट को मांजरेकर की टिप्पणी का जवाब माना, हालांकि विकास ने किसी का नाम नहीं लिया था।
मैच का हाल और रिकॉर्ड्स
पहले वनडे में भारत को 301 रनों का लक्ष्य मिला था। कोहली ने बेहद नियंत्रित, संयमित और परिस्थिति के अनुसार खेलते हुए 93 रनों की पारी खेली। हालांकि वह शतक से सात रन पहले आउट हो गए, लेकिन टीम ने आसानी से चार विकेट से मैच जीत लिया और कोहली को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
यह पारी कई मायनों में खास रही। इसी पारी में कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन भी पूरे किए और ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। इसके साथ ही वह सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रनों की सूची में कुमार संगकारा से आगे निकलकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए। अब उनके ऊपर केवल सचिन तेंदुलकर हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे 14 जनवरी को खेला जाएगा।
पहले वनडे में भारत को 301 रनों का लक्ष्य मिला था। कोहली ने बेहद नियंत्रित, संयमित और परिस्थिति के अनुसार खेलते हुए 93 रनों की पारी खेली। हालांकि वह शतक से सात रन पहले आउट हो गए, लेकिन टीम ने आसानी से चार विकेट से मैच जीत लिया और कोहली को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
यह पारी कई मायनों में खास रही। इसी पारी में कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन भी पूरे किए और ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। इसके साथ ही वह सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रनों की सूची में कुमार संगकारा से आगे निकलकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए। अब उनके ऊपर केवल सचिन तेंदुलकर हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे 14 जनवरी को खेला जाएगा।