सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   RCB vs UPW WPL Highlights: Bengaluru vs Up Warriorz Match Scorecard Result Key Highlights Records

RCB vs UP: विजय रथ पर सवार आरसीबी, लगातार दूसरे मैच में यूपी को हराकर दर्ज की जीत; जानिए अंक तालिका का हाल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नवी मुंबई Published by: Mayank Tripathi Updated Mon, 12 Jan 2026 10:42 PM IST
विज्ञापन
सार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने यूपी वॉरियर्स को नौ विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं, यूपी वॉरियर्स को टूर्नामेंट में दूसरी हार झेलनी पड़ी और टीम तालिका में आखिरी स्थान पर पहुंच गई।

RCB vs UPW WPL Highlights: Bengaluru vs Up Warriorz Match Scorecard Result Key Highlights Records
आरसीबी बनाम यूपी - फोटो : WPL-X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने यूपी वॉरियर्स को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। सोमवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पाँच विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने ग्रेस हैरिस और कप्तान स्मृति मंधाना के बीच हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत 12.1 ओवर में एक विकेट खोकर 145 रन बना लिए और मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया।
Trending Videos

लगातार दूसरी जीत के साथ शीर्ष पर पहुंची आरसीबी
यह आरसीबी की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने उद्घाटन मुकाबले में गत विजेता मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हराया था। वहीं, मेग लैनिंग के नेतृत्व वाली यूपी वॉरियर्स अब तक टूर्नामेंट में जीत दर्ज नहीं कर पाई है। अंक तालिका पर नजर डालें तो स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी दो जीत के साथ चार अंक और 1.964 के नेट रन रेट के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, यूपी वॉरियर्स फिसलकर आखिरी पायदान पर पहुंच गई है। दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः गुजरात, मुंबई और दिल्ली की टीमें मौजूद हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

महिला प्रीमियर लीग 2026 की अंक तालिका

टीम मैच जीते हारे अंक नेट रन रेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  2 2 0 4 1.964
गुजरात जाएंट्स  2 2 0 4 0.350
मुंबई इंडियंस  2 1 1 2 1.175
दिल्ली कैपिटल्स  2 0 2 0 -1.350
यूपी वॉरियर्स 2 0 2 0 -2.443

यूपी वॉरियर्स की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स की शुरुआत संभली हुई रही और पावरप्ले में टीम ने 36/1 का स्कोर बना लिया। हालांकि, इसके बाद बल्लेबाज़ी पूरी तरह लड़खड़ा गई और सिर्फ आठ गेंदों के भीतर चार विकेट गिरने से स्कोर 50/5 हो गया। इस मुश्किल स्थिति में अनुभवी ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन और कप्तान दीप्ति शर्मा ने पारी को संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए नाबाद 93 रनों की साझेदारी की। दीप्ति शर्मा ने 35 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था, जबकि डॉटिन ने 37 गेंदों में नाबाद 40 रन की पारी खेली। आखिरी छह ओवरों में दोनों ने तेजी से रन बटोरे और टीम को 20 ओवर में 143/5 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

आरसीबी की पारी
144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। ग्रेस हैरिस ने शुरुआत से ही यूपी वॉरियर्स के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया और सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया, जो इस सीजन का सबसे तेज़ अर्धशतक रहा। हैरिस ने 40 गेंदों में 85 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे। एक ओवर में उन्होंने डिएंड्रा डॉटिन के खिलाफ 32 रन बटोर कर मैच लगभग एकतरफा कर दिया। दूसरी ओर, कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार संयम दिखाते हुए 32 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए। दोनों के बीच 137 रनों की साझेदारी हुई और आरसीबी ने सिर्फ 12.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस 9 विकेट की बड़ी जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed