{"_id":"6965376116201fc5020330e6","slug":"scott-edwards-will-lead-netherlands-in-t20-world-cup-2026-know-details-2026-01-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 World Cup 2026: स्कॉट एडवर्ड्स के नेतृत्व में नीदरलैंड्स विश्व कप के लिए तैयार, अनुभवी स्क्वॉड का हुआ एलान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 World Cup 2026: स्कॉट एडवर्ड्स के नेतृत्व में नीदरलैंड्स विश्व कप के लिए तैयार, अनुभवी स्क्वॉड का हुआ एलान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Mon, 12 Jan 2026 11:33 PM IST
विज्ञापन
सार
स्कॉट एडवर्ड्स अगले महीने भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप में नीदरलैंड्स टीम की कप्तानी करेंगे, जिसके लिए 15 सदस्यीय अनुभवी स्क्वॉड घोषित किया गया है।
स्कॉट एडवर्ड्स
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
स्कॉट एडवर्ड्स अगले महीने भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स टीम की कप्तानी करेंगे। सोमवार को डच टीम ने 15 सदस्यीय अनुभवी स्क्वॉड की घोषणा की। टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिनमें रूएलोफ वान डर मर्वे, बास डे लीडे, माइकल लेविट, जैक लायन-कैशे और 34 वर्षीय ऑलराउंडर कॉलिन एकरमैन प्रमुख हैं।
कोच का बयान
टीम की तैयारियों को लेकर मुख्य कोच रयान कुक ने कहा, 'हमने पिछले कुछ वर्ल्ड कप खेले हैं, अपने ग्रुप की सभी टीमों के खिलाफ हाल ही में मुकाबले किए हैं और श्रीलंका व भारत की परिस्थितियों का अनुभव भी हमारे पास है। ऐसे में हमें अपनी तैयारियों पर पूरा भरोसा है। खिलाड़ियों और स्टाफ ने बीते कुछ महीनों में कड़ी मेहनत की है और कई त्याग किए हैं, ताकि टीम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सके।' उन्होंने आगे कहा, 'हमारी टीम में गहराई और विकल्पों की विविधता है, जो इन परिस्थितियों और विपक्षी टीमों के खिलाफ कारगर साबित हो सकती है। ग्रुप चरण से आगे बढ़ने के लिए अनुभव अहम भूमिका निभाएगा।'
ग्रुप ए में नीदरलैंड्स
नीदरलैंड्स को टूर्नामेंट के ग्रुप ए में रखा गया है, जहां उसका सामना पाकिस्तान, नामीबिया, अमेरिका और मौजूदा चैंपियन भारत से होगा। डच टीम ने यूरोप क्वालिफायर्स के जरिए इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया था, जहां इटली ने भी जगह बनाई थी। यह टी20 विश्व कप में नीदरलैंड्स की सातवीं भागीदारी होगी। उनकी पहली उपस्थिति 2009 में रही थी, जब उन्होंने उद्घाटन मैच में मेजबान इंग्लैंड को हराकर सबको चौंका दिया था।
टी20 विश्व कप 2026 के लिए नीदरलैंड्स की टीम
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, नोहा क्रोस, बास डे लीडे, आर्यन दत्त, फ्रेड क्लासेन, काइल क्लेन, माइकल लेविट, जैक लायन-कैशे, मैक्स ओ’डॉड, लोगन वान बीक, टिम वान डर गुगटन, रूएलोफ वान डर मर्वे, पॉल वैन मीकरन, साकिब जुल्फिकार।
Trending Videos
कोच का बयान
टीम की तैयारियों को लेकर मुख्य कोच रयान कुक ने कहा, 'हमने पिछले कुछ वर्ल्ड कप खेले हैं, अपने ग्रुप की सभी टीमों के खिलाफ हाल ही में मुकाबले किए हैं और श्रीलंका व भारत की परिस्थितियों का अनुभव भी हमारे पास है। ऐसे में हमें अपनी तैयारियों पर पूरा भरोसा है। खिलाड़ियों और स्टाफ ने बीते कुछ महीनों में कड़ी मेहनत की है और कई त्याग किए हैं, ताकि टीम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सके।' उन्होंने आगे कहा, 'हमारी टीम में गहराई और विकल्पों की विविधता है, जो इन परिस्थितियों और विपक्षी टीमों के खिलाफ कारगर साबित हो सकती है। ग्रुप चरण से आगे बढ़ने के लिए अनुभव अहम भूमिका निभाएगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रुप ए में नीदरलैंड्स
नीदरलैंड्स को टूर्नामेंट के ग्रुप ए में रखा गया है, जहां उसका सामना पाकिस्तान, नामीबिया, अमेरिका और मौजूदा चैंपियन भारत से होगा। डच टीम ने यूरोप क्वालिफायर्स के जरिए इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया था, जहां इटली ने भी जगह बनाई थी। यह टी20 विश्व कप में नीदरलैंड्स की सातवीं भागीदारी होगी। उनकी पहली उपस्थिति 2009 में रही थी, जब उन्होंने उद्घाटन मैच में मेजबान इंग्लैंड को हराकर सबको चौंका दिया था।
टी20 विश्व कप 2026 के लिए नीदरलैंड्स की टीम
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, नोहा क्रोस, बास डे लीडे, आर्यन दत्त, फ्रेड क्लासेन, काइल क्लेन, माइकल लेविट, जैक लायन-कैशे, मैक्स ओ’डॉड, लोगन वान बीक, टिम वान डर गुगटन, रूएलोफ वान डर मर्वे, पॉल वैन मीकरन, साकिब जुल्फिकार।