सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Kaif Left Amazed by Fan’s Intense Faith in Virat Kohli After 'Century or No Food' Poster Goes Viral

Virat Kohli Aura: 'कोहली ने शतक नहीं लगाया तो एक हफ्ते भूखा रहूंगा!' किसने कहा ऐसा और क्यों हैरान रह गए कैफ?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 13 Jan 2026 10:04 AM IST
विज्ञापन
सार

वडोदरा वनडे में एक युवा फैन ने पोस्टर उठाया कि अगर कोहली शतक नहीं बनाएंगे तो वह एक हफ्ते खाना नहीं खाएगा। इस घटना पर मोहम्मद कैफ ने कहा कि यह कोहली के स्तर और ऑरा का सबूत है, क्योंकि लोग उनसे सीधे शतक की उम्मीद करते हैं। कोहली 93 पर आउट होकर शतक से चूक गए, लेकिन भारत मैच जीत गया और कोहली ने 28,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लिए तथा सबसे तेजी से यह आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बने। साथ ही उन्होंने संगकारा को पीछे छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय रन में दूसरे स्थान पर जगह बना ली।

Kaif Left Amazed by Fan’s Intense Faith in Virat Kohli After 'Century or No Food' Poster Goes Viral
विराट कोहली - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा में खेले गए पहले वनडे के दौरान मैदान में एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला, जिसने विराट कोहली के प्रति भारतीय क्रिकेट फैंस की अटूट विश्वास को फिर साबित कर दिया। तभी पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी इस जुनून और कोहली के प्रभाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
Trending Videos

'शतक नहीं तो एक हफ्ता खाना बंद', फैन का पोस्टर वायरल
कोटांबी के बीसीए स्टेडियम में मैच के दौरान एक युवा फैन ने हाथ में एक पोस्टर उठाया हुआ था, जिसमें लिखा था कि अगर कोहली शतक नहीं बनाएंगे तो वह एक हफ्ते तक खाना नहीं खाएगा। यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और मोहम्मद कैफ ने इसे अपने यूट्यूब चैनल पर चर्चा के दौरान उठाया।

कैफ बोले, 'मैच में एक बच्चा बोर्ड लेकर आया कि अगर विराट कोहली ने शतक नहीं लगाया तो मैं एक हफ्ता खाना नहीं खाऊंगा। बस देखते रहिए विराट का रुतबा!' कैफ ने कहा कि यह दर्शाता है कि कोहली को किस स्तर पर आंका जाता है। लोग सीधे सौ की उम्मीद करते हैं, सिर्फ 50 या 70 की नहीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

'93 भी कम पड़ गया', कोहली को अलग पैमाने पर आंका जाता है
कैफ ने आगे कहा कि दूसरों से लोग 30 या 50 की उम्मीद करते हैं, लेकिन कोहली से सीधे शतक की। उन्होंने कहा, 'बिना सौ के लोग संतुष्ट नहीं होते। वो अगर 93 भी मारे और मैच जिता दे, तब भी लोग कहेंगे शतक नहीं लगा। यही उनकी बैटिंग का डोमिनेंस है। सच में, वो अकेले ही काफी हैं।' उन्होंने कोहली की निरंतरता, एग्रेसन और मानसिकता की भी तारीफ की और बताया कि कैसे कोहली शुरुआत से ही अटैक पर थे, स्टेप आउट, पुल शॉट्स और बाउंड्रीज से उन्होंने इरादा साफ कर दिया था।

Kaif Left Amazed by Fan’s Intense Faith in Virat Kohli After 'Century or No Food' Poster Goes Viral
क्रिकेटर मोहम्मद कैफ। - फोटो : अमर उजाला।
रिकॉर्ड के करीब और फिर निराशा
मैदान पर भी कोहली उस दिन शतक के बेहद करीब पहुंचे। 301 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वे 93 पर खेल रहे थे, लेकिन काइल जेमीसन की गेंद पर मिड-ऑफ पर कैच आउट होकर सात रन से शतक से चूक गए। हालांकि, भारत ने मैच चार विकेट से जीत लिया।

फिर भी रिकॉर्ड टूटते रहे
शतक चूकने के बावजूद कोहली ने उस पारी में दो बड़े माइलस्टोन हासिल किए-
  • मैच से पहले उन्हें 28,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए 25 रन चाहिए थे। उन्होंने चेज के दौरान 13वें ओवर में यह उपलब्धि हासिल कर ली।
  • कोहली यह आंकड़ा पार करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने। सिर्फ 624 पारियों में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की, जो कि सचिन तेंदुलकर से 20 पारियों कम हैं।
  • इसके साथ ही कोहली ने कुमार संगकारा को पीछे छोड़कर सभी प्रारूपों में रन बनाने की सूची में दूसरे नंबर पर जगह बनाई। अब उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed