{"_id":"69653d4d0073e733a00145cd","slug":"kc-cariappa-announces-retirement-from-indian-cricket-know-details-2026-01-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"KC Cariappa Retirement: केसी करियप्पा ने भारतीय क्रिकेट से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर किया एलान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
KC Cariappa Retirement: केसी करियप्पा ने भारतीय क्रिकेट से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर किया एलान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Mon, 12 Jan 2026 11:58 PM IST
विज्ञापन
सार
पूर्व आईपीएल स्पिनर केसी करियप्पा ने 31 वर्ष की उम्र में भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपनी रहस्यमयी स्पिन से पहचान बनाने वाले करियप्पा ने भावुक संदेश के साथ अपने सफर को अलविदा कहा।
केसी करियप्पा
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व आईपीएल लेग स्पिनर केसी करियप्पा ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 31 वर्षीय करियप्पा ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट के जरिए अपने फैसले की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि गली क्रिकेट से लेकर देशभर के स्टेडियमों में खेलने तक का सफर उनके लिए सपने जैसा रहा। करियप्पा ने अपने करियर के लिए कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ मिजोरम का विशेष रूप से आभार जताया। उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं ने मुश्किल समय में उन पर भरोसा किया और परिवार जैसा साथ दिया।
2015 में किया आईपीएल डेब्यू
करियप्पा ने 2015 में आईपीएल में डेब्यू किया, जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा। अपने पहले ही मैच में उन्होंने एबी डिविलियर्स का विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा। बाद में वह किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और दोबारा केकेआर का हिस्सा रहे। आईपीएल में उन्होंने 11 मैचों में 8 विकेट लिए। घरेलू क्रिकेट में 14 फर्स्ट क्लास मैचों में 75 विकेट लेकर उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से अलग पहचान बनाई।
Trending Videos
2015 में किया आईपीएल डेब्यू
करियप्पा ने 2015 में आईपीएल में डेब्यू किया, जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा। अपने पहले ही मैच में उन्होंने एबी डिविलियर्स का विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा। बाद में वह किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और दोबारा केकेआर का हिस्सा रहे। आईपीएल में उन्होंने 11 मैचों में 8 विकेट लिए। घरेलू क्रिकेट में 14 फर्स्ट क्लास मैचों में 75 विकेट लेकर उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से अलग पहचान बनाई।
विज्ञापन
विज्ञापन