Hindi News
›
Photo Gallery
›
Cricket
›
Virat Kohli Spots His Lookalike, Tells Rohit Sharma: “Look, My Duplicate Is Sitting There”
{"_id":"6965e85f9f3c77c5910c4f1b","slug":"virat-kohli-spots-his-lookalike-tells-rohit-sharma-look-my-duplicate-is-sitting-there-2026-01-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Virat Kohli Lookalike: कोहली ने रोहित को किसे दिखाया और कहा- देख मेरा डुप्लीकेट है? 'छोटा चीकू' कहकर भी पुकारा","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
Virat Kohli Lookalike: कोहली ने रोहित को किसे दिखाया और कहा- देख मेरा डुप्लीकेट है? 'छोटा चीकू' कहकर भी पुकारा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वडोदरा
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:08 PM IST
सार
वडोदरा वनडे से पहले विराट कोहली ने स्टैंड्स में अपने जैसा दिखने वाले एक फैन को देखकर रोहित शर्मा से कहा- देख मेरा डुप्लीकेट बैठा है। यह वीडियो वायरल हो गया और फैन ने बाद में बताया कि विराट ने उसे छोटा चीकू कहा। मैच में कोहली ने 93 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई और पोस्ट-मैच में कहा कि वह अब माइलस्टोन नहीं, खेल पर ध्यान दे रहे हैं।
विज्ञापन
1 of 3
विराट कोहली और उनके जैसा दिखने वाला उनका नन्हा फैन
- फोटो : Twitter
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मुकाबले से ठीक पहले एक दिलचस्प और यादगार पल देखने को मिला। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने स्टेडियम में मौजूद अपने एक 'लुक-अलाइक' यानी हमशक्ल को देखकर न सिर्फ पहचान लिया, बल्कि रोहित शर्मा को भी दिखाते हुए मजाकिया अंदाज में कहा- देख मेरा डुप्लीकेट बैठा है। यह पल कैमरों में कैद होकर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और मैच से अलग एक फैन-मोमेंट ने सुर्खियां बटोर लीं।
Trending Videos
2 of 3
विराट कोहली और उनके जैसा दिखने वाला उनका नन्हा फैन
- फोटो : Twitter
कैसे शुरू हुआ चर्चा का दौर?
मैच से पहले विराट वॉर्म-अप कर रहे थे, तभी स्टैंड्स में मौजूद एक बच्चे का लुक सबका ध्यान खींचने लगा। उसके हेयरस्टाइल और चेहरे की बनावट में विराट के बचपन वाला अंदाज दिख रहा था। यह बच्चा लगभग वैसा ही दिख रहा था, जैसा कोहली अपने बचपन में दिखते थे। कई प्रशंसक तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड करने लगे। सोशल मीडिया पर कुछ ही मिनटों में यह वीडियो वायरल हो गया, और फैंस ने उसे 'छोटा चीकू' कहना शुरू कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद असली कहानी सामने तब आई जब उस युवा फैन ने मीडिया से बातचीत में अपना अनुभव साझा किया। उसने बताया, 'मैंने एक बार उनका नाम लिया। उन्होंने मेरी तरफ देखा और हाय बोला और कहा कि थोड़ी देर में आता हूं। फिर विराट कोहली रोहित शर्मा से बोल रहे थे- ओए उधर देख मेरा डुप्लीकेट बैठा है। वो मुझे छोटा चीकू बोल रहे थे।'
Virat Kohli said to Rohit Sharma, "Wha dekh Mera duplicate betha hai (Look, my duplicate is sitting there)".
मैच में भी विराट का दबदबा
मैच के दौरान भी विराट कोहली पूरी चमक में दिखे। भारत को जीत के लिए 301 रनों की आवश्यकता थी और कोहली ने 93 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को चार विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वह अपने 54वें वनडे शतक के बेहद करीब थे, लेकिन फिर भी इस पारी ने फैंस को खुश कर दिया।
इस पारी के बाद कोहली ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा, 'मैं अपनी ट्रॉफियां घर गुरुग्राम में अपनी मां के पास भेज देता हूं। उन्हें ट्रॉफियां रखना पसंद है। अगर मैं अपने पूरे सफर को पीछे मुड़कर देखूं तो यह किसी सपने से कम नहीं है। मैंने हमेशा अपनी क्षमताएं जानीं, लेकिन मुझे पता था कि यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।'
कोहली ने आगे कहा, 'भगवान ने मुझे जितना दिया है, शायद मैं मांग भी नहीं सकता था। मैं अपने सफर को कृतज्ञता के साथ देखता हूं और गर्व महसूस करता हूं। सच कहूं तो, अभी जिस अंदाज में खेल रहा हूं, मैं किसी माइलस्टोन के बारे में सोच नहीं रहा।'
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।