सब्सक्राइब करें

Alyssa Healy: एलिसा हीली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान किया; भारत के खिलाफ खेलेंगी आखिरी मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 13 Jan 2026 09:50 AM IST
सार

एलिसा हीली भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगी। 35 वर्षीय हीली ने 15 साल के करियर में 7000+ रन, 275 डिस्मिसल्स और आठ विश्व खिताब जीते। उनके नाम टी20 और वनडे में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी हैं। संन्यास का निर्णय उन्होंने अपनी प्रतिस्पर्धी ऊर्जा में कमी और मानसिक थकान के चलते लिया। भारत सीरीज में वे 300 अंतरराष्ट्रीय मैचों का आंकड़ा छू सकती हैं। मैदान के बाहर भी वे कमेंट्री में सक्रिय हैं और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में गिना है।

विज्ञापन
Australia Captain Alyssa Healy Announces International Retirement After India Serie
स्टार्क और उनकी पत्नी एलिसा हीली - फोटो : ANI
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली, जिन्हें महिला क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, ने मार्च में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। 35 वर्षीय हीली ने 2010 में डेब्यू किया था और तब से अब तक उन्होंने लगभग 15 साल के करियर में तीनों प्रारूपों को मिलाकर 7000 से ज्यादा रन बनाए और विकेट के पीछे 275 से ज्यादा शिकार किए हैं। मेग लैनिंग के संन्यास के बाद 2023 के अंत में हीली ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाली थी।
Trending Videos
Australia Captain Alyssa Healy Announces International Retirement After India Serie
एलिसा हीली - फोटो : ANI
रिकॉर्ड्स जो हीली को महान बनाते हैं
हीली के नाम महिला क्रिकेट में कई अनोखे रिकॉर्ड हैं-
  • वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर उन्हीं के नाम है। 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 170 रन बनाए थे।
  • टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी उन्हीं के नाम है। श्रीलंका के खिलाफ 148* (2019) रन बनाए थे।
  • टी20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार (महिला/पुरुष मिलाकर): 126, हीली के नाम है।
  • इसके अलावा, वह छह टी20 वर्ल्ड कप और दो वनडे वर्ल्ड कप मिलाकर कुल आठ विश्व खिताब जीत चुकी हैं। यह उपलब्धि महिला क्रिकेट में बेहद दुर्लभ है।

एलिसा हीली करियर आंकड़े
प्रारूप मैच रन बेस्ट 100/50 कैच/स्टंपिंग
टेस्ट  10 489 99 0/3 22/2
वनडे 123 3563 170 7/18 85/38
टी20  162 3054 148* 1/17 65/63
विज्ञापन
विज्ञापन
Australia Captain Alyssa Healy Announces International Retirement After India Serie
एलिसा हीली - फोटो : ANI
संन्यास की घोषणा: भावनाओं से भरा निर्णय
अपनी घोषणा में हीली ने कहा, 'मिली जुली भावनाओं के साथ मैं कह रही हूं कि आने वाली भारत सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए मेरी आखिरी होगी… मैंने कहीं न कहीं वह प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता खो दी है जो मुझे हमेशा आगे बढ़ाती थी… इसलिए मुझे लगता है कि अब खेल को अलविदा कहने का सही समय है।' उन्होंने यह भी बताया कि वह टी20 विश्व कप 2026 में नहीं खेलेंगी और इसलिए भारत के खिलाफ टी20 मुकाबलों में भी हिस्सा नहीं लेंगी। हालांकि, वह घर पर भारत के खिलाफ वनडे और टेस्ट प्रारूप में कप्तानी करते हुए करियर समाप्त करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
Australia Captain Alyssa Healy Announces International Retirement After India Serie
एलिसा हीली - फोटो : ANI
मानसिक और शारीरिक थकान का जिक्र
हीली ने कहा कि वे पिछले तीन महीनों से संन्यास पर विचार कर रही थीं। उन्होंने स्वीकार किया, 'मैं हर मुकाबले में हिस्सा लेना और प्रतिस्पर्धा करना चाहती थी… और शायद इसी ने वर्षों में मुझे कुछ ज्यादा ही थका दिया है।' वह चाहती थीं कि करियर का अंत अपने घरेलू दर्शकों के सामने हो और भारत जैसी बड़ी टीम के खिलाफ, जो उनके लिए खास अवसर है।
विज्ञापन
Australia Captain Alyssa Healy Announces International Retirement After India Serie
एलिसा हीली - फोटो : ANI
भारत से सीरीज और 300 मैचों का पड़ाव
भारत के खिलाफ सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है:
  • टी20: 15 से 21 फरवरी (3 मैच)
  • वनडे: 24 फरवरी से 1 मार्च (3 मैच)
  • टेस्ट: 6 से 9 मार्च (पर्थ में)
यदि हीली इनमें से पांच मैच भी खेलती हैं, तो वह 300 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे कर लेंगी, जो महिला क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed