{"_id":"6965effd3bff9849ba0ef8f7","slug":"wpl-2026-grace-harris-and-rcb-smash-unique-records-against-upw-in-dominant-win-2026-01-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"WPL 2026: एक ओवर...32 रन! नवी मुंबई में ग्रेस हैरिस का तूफान; आरसीबी और यूपी वॉरियर्स का मैच क्यों चर्चा में?","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
WPL 2026: एक ओवर...32 रन! नवी मुंबई में ग्रेस हैरिस का तूफान; आरसीबी और यूपी वॉरियर्स का मैच क्यों चर्चा में?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:40 PM IST
सार
महिला प्रीमियर लीग 2026 में आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 12.1 ओवर में 144 रन का लक्ष्य चेज करके हरा दिया। इस मुकाबले में ग्रेस हैरिस ने 40 गेंदों पर 85 रन बनाते हुए कई अनोखे रिकॉर्ड तोड़े, जिनमें एक ओवर में 32 रन और पावरप्ले में फिफ्टी शामिल हैं। जीत से RCB की नेट रन रेट को भी बड़ा लाभ मिला।
विज्ञापन
1 of 4
ग्रेस हैरिस
- फोटो : WPL/BCCI
Link Copied
महिला प्रीमियर लीग में रविवार (12 जनवरी) को नवी मुंबई में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने यूपी वॉरियर्स (UPW) को एकतरफा अंदाज में मात दी। यूपी ने पहले खेलते हुए 144 रन बनाए, जो इस फॉर्मेट की चमकदार बल्लेबाजी के सामने मामूली साबित हुए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की ओपनर ग्रेस हैरिस ने ऐसा तूफानी खेल दिखाया कि मैच लगभग पावरप्ले में ही तय हो गया।
Trending Videos
2 of 4
ग्रेस हैरिस
- फोटो : WPL/BCCI
पावरप्ले में हैरिस का तूफान
ग्रेस हैरिस की बल्लेबाजी का स्तर एक अलग ही था। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना रन बना रही थीं, लेकिन हैरिस की रफ्तार कुछ और ही थी। गेंद सीमित हो या स्पिन, किसी ने भी उन्हें रोक नहीं पाया। चौकों-छक्कों की बारिश के बीच हैरिस ने सिर्फ 40 गेंदों में 85 रन जड़ दिए। जब वह आउट हुईं, तब आरसीबी जीत से बस एक शॉट दूर था और टीम ने 12.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे नेट रन रेट में भी जोरदार उछाल मिला। हैरिस ने अपनी पारी में 10 चौके और पांच छक्के लगाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
ग्रेस हैरिस
- फोटो : WPL/BCCI
मैच में टूटे खास रिकॉर्ड्स
इस मुकाबले में कई अनोखे और बड़े रिकॉर्ड बने। आइए जानते हैं...
आरसीबी ने सिर्फ 7.5 ओवर में 100 रन पूरे किए, जो महिला प्रीमियर लीग इतिहास का दूसरा सबसे तेज 100 रन है।
ग्रेस हैरिस ने डिएंड्रा डॉटिन के एक ओवर में 32 रन बनाए, जो डब्ल्यूपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर है।
हैरिस पावरप्ले में फिफ्टी लगाने वाली महिला प्रीमियर लीग इतिहास की चौथी खिलाड़ी बनीं।
आरसीबी का पावरप्ले स्कोर 78/0 रहा, जो महिला प्रीमियर लीग में तीसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है।
श्रेयंका पाटिल ने चार ओवर में 50 रन दिए, जो किसी स्पिनर की संयुक्त रूप से सबसे महंगी डब्ल्यूपीएल स्पेल है।
दीप्ति शर्मा और डिएंड्रा डॉटिन की 93 रन की साझेदारी* महिला प्रीमियर लीग में छठे विकेट या उससे नीचे की तरफ से दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही।
4 of 4
ग्रेस हैरिस
- फोटो : WPL/BCCI
इस जीत ने आरसीबी को पॉइंट्स टेबल और नेट रन रेट दोनों में बड़ा फायदा दिया, जबकि यूपी वॉरियर्स के लिए यह हार कई सवाल छोड़ गई। बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी भी पूरी तरह बिखरी रही। इससे पहले यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 143 रन बनाए थे। कप्तान मेग लैनिंग 14 रन, हरलीन देओल 11 रन और फीबी लिचफील्ड 20 रन बनाकर आउट हुईं। किरण नवगिरे पांच रन बना सकीं। श्वेता सहरावत खाता नहीं खोल पाईं। दीप्ति शर्मा 35 गेंद में 40 रन और डिएंड्रा डॉटिन 37 गेंद में 40 रन बनाकर नाबाद रहीं थीं। वहीं, आरसीबी के लिए हैरिस के अलावा कप्तान मंधाना ने 32 गेंद में 47 रन की नाबाद पारी खेली।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।