{"_id":"69566792a407b94e8304b67d","slug":"faridabad-gang-rape-is-a-shame-on-humanity-rao-narendra-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-912030-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"फरीदाबाद गैंगरेप मानवता को शर्मसार करने वाली घटना: राव नरेंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फरीदाबाद गैंगरेप मानवता को शर्मसार करने वाली घटना: राव नरेंद्र
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता के परिजनों से मिलने के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बोले- सरकार दोषियों को कठोर सजा दिलाए
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने फरीदाबाद सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल मानवता को शर्मसार करने वाली है बल्कि राज्य में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को भी उजागर करती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार से दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने, मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और कठोरतम सजा दिलाने की मांग उठाई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। उन्होंने मांग की पीड़िता को समुचित चिकित्सा, सुरक्षा और मुआवजा तत्काल उपलब्ध कराया जाए। राव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर मंच पर आवाज उठाएगी। इस मौके पर विधायक रघुवीर तेवतिया, पूर्व विधायक नीरज शर्मा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने फरीदाबाद सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल मानवता को शर्मसार करने वाली है बल्कि राज्य में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को भी उजागर करती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार से दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने, मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और कठोरतम सजा दिलाने की मांग उठाई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। उन्होंने मांग की पीड़िता को समुचित चिकित्सा, सुरक्षा और मुआवजा तत्काल उपलब्ध कराया जाए। राव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर मंच पर आवाज उठाएगी। इस मौके पर विधायक रघुवीर तेवतिया, पूर्व विधायक नीरज शर्मा आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन