{"_id":"6909ab927973d1d2b6096481","slug":"haryana-aap-president-alleges-96-women-deprived-of-benefits-under-lado-laxmi-yojana-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरियाणा सरकार पर बरसे आप नेता: लगाया आरोप-लाडो लक्ष्मी योजना के लाभ से 96 प्रतिशत महिलाएं वंचित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    हरियाणा सरकार पर बरसे आप नेता: लगाया आरोप-लाडो लक्ष्मी योजना के लाभ से 96 प्रतिशत महिलाएं वंचित
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़             
                              Published by: निवेदिता वर्मा       
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 01:01 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता ने कहा कि पानी की सभी राज्यों को आवश्यकता के अनुसार जरूरत है। ऐसे में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान हिमाचल अन्य सभी राज्यों को जरूरत के अनुसार पानी मिलना चाहिए और देश के प्रधानमंत्री शीर्ष नेता होने के कारण न्याय करें और दोनों राज्यों को समान रूप से पानी दिलवाएं।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        पत्रकारों से बात करते आप नेता
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता ने भाजपा सरकार पर लाडो लक्ष्मी योजना में भेदभाव के आरोप लगाए हैं। चंडीगढ़ स्थित प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाए कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने महिलाओं के साथ न्याय नहीं किया।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
लाडो लक्ष्मी योजना को लाडो लक्ष्मी लूट योजना बना दिया है यही कारण है कि प्रदेश की करीब एक करोड़ 35 लाख महिलाएं योजना से वंचित रह गईं। योजना को लेकर भाजपा सरकार की नीयत में खोट बताते हुए कहा कि 1000 भाजपा के पुरुष कार्यकर्ताओं ने भी आवेदन कर दिए, अच्छा हुआ कि लाइव फोटोग्राफी में वह पकड़ में आ गए।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                                                   
                                                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
पानी की सभी राज्यों को आवश्यकता के अनुसार जरूरत है। ऐसे में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान हिमाचल अन्य सभी राज्यों को जरूरत के अनुसार पानी मिलना चाहिए और देश के प्रधानमंत्री शीर्ष नेता होने के कारण न्याय करें और दोनों राज्यों को समान रूप से पानी दिलवाएं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दायित्व और जिम्मेदारी है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता ने यह भी बताया कि संगठन का विस्तार किया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन को आयोजन किया जा रहा है। करीब 12 जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा चुके हैं।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                लाडो लक्ष्मी योजना को लाडो लक्ष्मी लूट योजना बना दिया है यही कारण है कि प्रदेश की करीब एक करोड़ 35 लाख महिलाएं योजना से वंचित रह गईं। योजना को लेकर भाजपा सरकार की नीयत में खोट बताते हुए कहा कि 1000 भाजपा के पुरुष कार्यकर्ताओं ने भी आवेदन कर दिए, अच्छा हुआ कि लाइव फोटोग्राफी में वह पकड़ में आ गए।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            प्रधानमंत्री करें पंजाब हरियाणा जल विवाद का समाधान
एक सवाल के जवाब में गुप्ता ने कहा कि यदि पंजाब में संबंधित योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो वह भी मिलना चाहिए। इस प्रकरण में पंजाब सरकार को तुरंत लाभ देने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए। हरियाणा के हक का पानी पंजाब की तरफ से न मिलने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाए कि वह हरियाणा और पंजाब को लड़वाने का काम कर रहे हैं, जबकि देश की नदियों का पानी बहकर पाकिस्तान जा रहा है। केंद्र सरकार की घोषणा के बावजूद पाकिस्तान जाने से एक बूंद भी पानी नहीं रोका।पानी की सभी राज्यों को आवश्यकता के अनुसार जरूरत है। ऐसे में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान हिमाचल अन्य सभी राज्यों को जरूरत के अनुसार पानी मिलना चाहिए और देश के प्रधानमंत्री शीर्ष नेता होने के कारण न्याय करें और दोनों राज्यों को समान रूप से पानी दिलवाएं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दायित्व और जिम्मेदारी है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता ने यह भी बताया कि संगठन का विस्तार किया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन को आयोजन किया जा रहा है। करीब 12 जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा चुके हैं।