हरियाणा में हलचल: मनोहर-सैनी की मुलाकात...जानिए क्या हुई दोनों के बीच बात; लगाए जा रहे बड़े बदलाव के कयास
बैठक के दौरान 2025-26 के बजट में शामिल होने वाले प्रमुख योजनाओं के बारे में उन्होंने चर्चा की। मुख्यमंत्री सैनी ने एक्स पर मुलाकात की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट कर महाशिवरात्रि के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

विस्तार
निकाय चुनाव के बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा मौजूद रहे। बैठक के दौरान मनोहर लाल ने सीएम सैनी से निकाय चुनाव का फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री सैनी हर निकाय में जाकर पार्टी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान सीएम सैनी ने भरोसा दिलाया है कि हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है। विपक्ष के कहीं भी नहीं है।

इस बार सैनी करेंगे बजट पेश
मुलाकात के दौरान बजट सत्र को लेकर भी चर्चा हुई है। सात मार्च से हरियाणा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। सैनी से पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल बजट पेश करते आए हैं। अब वित्त मंत्री के तौर पर सीएम को सैनी को बजट पेश करना है।
योजनाओं को लेकर हुई चर्चा
बैठक के दौरान 2025-26 के बजट में शामिल होने वाले प्रमुख योजनाओं के बारे में उन्होंने चर्चा की। मुख्यमंत्री सैनी ने एक्स पर मुलाकात की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट कर महाशिवरात्रि के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आगामी स्थानीय निकाय चुनाव, बजट सत्र, संगठनात्मक विषयों समेत प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
बैठक के बाद यह भी कयास लगाया जा रहा है कि अफसरशाही में बदलाव हो सकता है। वरिष्ठ आईएएस अनुराग रस्तोगी के मुख्य सचिव बनने के बाद कई अफसरों के विभाग में बदलाव किया जा सकता है।