सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   Heavy rain in 14 districts of Haryana... Blocks of Hathini Kund Barrage slipped, Weather News, Haryana News

Chandigarh-Haryana News: हरियाणा के 14 जिलों में जमकर बारिश...हथिनी कुंड बैराज के ब्लॉक खिसके

विज्ञापन
हरियाणा के 14 जिलों में जमकर बारिश...हथिनी कुंड बैराज के ब्लॉक खिसके
विज्ञापन
loader
Trending Videos

-चरखी दादरी में 105 एमएम पानी बरसा, 24 घंटे में 16.7 एमएम, सामान्य से 317 फीसदी ज्यादा

अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़/हिसार/रोहतक/प्रतापनगर। हरियाणा में मानसून आने के बाद पहली बार हरियाणा के 14 जिलों में एक साथ बारिश हुई। रविवार रात से शुरू हुई बारिश सोमवार को भी दिनभर होती रही। चरखी दादरी जिले में सबसे अधिक 105 एमएम, नारनौल में 84.5 एमएम व रोहतक में 36 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा, रेवाड़ी, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद, नूंह, झज्जर, सोनीपत व पानीपत में मूसलाधार और भिवानी, हिसार, फतेहाबाद व सिरसा में अच्छी बारिश दर्ज की गई। हरियाणा में 24 घंटे में 16.7 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई, जो सामान्य से 317 फीसदी ज्यादा थी।
दूसरी ओर, यमुना में पानी के बहाव के कारण हथिनी कुंड बैराज की सुरक्षा को लेकर बनाई गई डाउन स्ट्रीम वाल में लगे कुछ ब्लॉक अपनी जगह से खिसककर नीचे गिर गए। ये ब्लॉक उत्तर प्रदेश की तरफ लगाए गए थे। इन ब्लॉक को वर्ष 1996 में लगाया गया था। सिंचाई विभाग के एसई आरएस मित्तल ने बताया कि बैराज पर उत्तर प्रदेश की तरफ यमुना का डाउनस्ट्रीम एरिया है। उसमें कंक्रीट के ब्लॉक लगे हैं। उसकी सुरक्षा के लिए नीचे टू-वाल बनाई हुई थी जो पुल बनने के दौरान की ही बनाई गई थी। पुरानी होने की वजह से टू-वाल में यूपी की तरफ लगे कुछ ब्लॉक नीचे खिसक गए। फिलहाल बैराज पर पानी ज्यादा नहीं है। क्षतिग्रस्त हुए एरिया का काम 24 घंटे के अंदर पूरा कर दिया जाएगा। बैराज को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन

आज भी भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आठ जुलाई को भी एक दो इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से बने चक्रवातीय सर्कुलेशन से मानसून टर्फ हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली पर बनी हुई है। 10 जुलाई तक प्रदेश में लगातार बारिश के आसार है। हरियाणा में मानसून सीजन के दौरान अब तक 107.4 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है, जो सामान्य से 37 फीसदी ज्यादा है।
फसलों की बिजाई का उचित समय
वहीं, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. कर्मल सिंह ने कहा कि यह मूंग, बाजरा, धान, ग्वार की बिजाई के लिए उचित समय है।
जिला बारिश
चरखी-दादरी 105 एमएम
नारनौल 84.5 एमएम
महेंद्रगढ़ 47.5 एमएम
रोहतक 36 एमएम
हिसार 24.6 एमएम
रेवाड़ी 23.5 एमएम
जींद 21.5 एमएम
फरीदाबाद 23.5 एमएम
पलवल 11 एमएम
अंबाला 7.2 एमएम
गुरुग्राम 10.5 एमएम
भिवानी 8.2 एमएम
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed