{"_id":"68c11d77c633886e6e00c63e","slug":"hcci-raised-objection-in-hrc-against-unfair-electricity-tariff-hike-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: अनुचित बिजली टैरिफ वृद्धि के खिलाफ एचसीसीआई ने एचआरसी में जताई आपत्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: अनुचित बिजली टैरिफ वृद्धि के खिलाफ एचसीसीआई ने एचआरसी में जताई आपत्ति
विज्ञापन
सार
राज्य अध्यक्ष विनोद खंडेलवाल के नेतृत्व में विद्युत समिति प्रमुख सुशील जैन और राज्य महासचिव राज चावला सहित 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आयोग अध्यक्ष नंद लाल और उनकी टीम से मुलाकात की।

हरियाणा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एचसीसीआई) ने हाल ही में बढ़े हुए बिजली टैरिफ, खासकर फिक्स्ड चार्जेस में भारी बढ़ोतरी को उद्योगों के लिए अनुचित बताते हुए इसकी लिखित आपत्ति हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचआरसी) के समक्ष रखी।
राज्य अध्यक्ष विनोद खंडेलवाल के नेतृत्व में विद्युत समिति प्रमुख सुशील जैन और राज्य महासचिव राज चावला सहित 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आयोग अध्यक्ष नंद लाल और उनकी टीम से मुलाकात की। प्रतिनिधियों ने बताया कि अचानक हुई भारी वृद्धि से उद्योगों पर अतिरिक्त बोझ पड़ा है, जिससे प्रतिस्पर्धा और उत्पादन प्रभावित हो रहा है।
आयोग ने धैर्यपूर्वक सुनवाई करते हुए कहा कि मामले पर डिस्कॉम से चर्चा कर एचसीसीआई को पुनः सुनवाई का अवसर दिया जाएगा। इस मौके पर एचसीसी प्रतिनिधियों ने एचएसईडीसी के प्रबंध निदेशक यश गर्ग से करनाल स्थित कार्यालय/प्लॉट संबंधी लंबित मामलों पर भी वार्ता की, जिस पर सकारात्मक समाधान का आश्वासन मिला।
राज्य निकाय ने पंचकूला चैप्टर अध्यक्ष अशोक सिंगला का आभार जताया, जिन्होंने पूरे प्रतिनिधिमंडल का सत्कार किया। एचसीसी ने स्पष्ट किया कि वह उद्योग जगत के हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर प्रयासरत रहेगा।

Trending Videos
राज्य अध्यक्ष विनोद खंडेलवाल के नेतृत्व में विद्युत समिति प्रमुख सुशील जैन और राज्य महासचिव राज चावला सहित 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आयोग अध्यक्ष नंद लाल और उनकी टीम से मुलाकात की। प्रतिनिधियों ने बताया कि अचानक हुई भारी वृद्धि से उद्योगों पर अतिरिक्त बोझ पड़ा है, जिससे प्रतिस्पर्धा और उत्पादन प्रभावित हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयोग ने धैर्यपूर्वक सुनवाई करते हुए कहा कि मामले पर डिस्कॉम से चर्चा कर एचसीसीआई को पुनः सुनवाई का अवसर दिया जाएगा। इस मौके पर एचसीसी प्रतिनिधियों ने एचएसईडीसी के प्रबंध निदेशक यश गर्ग से करनाल स्थित कार्यालय/प्लॉट संबंधी लंबित मामलों पर भी वार्ता की, जिस पर सकारात्मक समाधान का आश्वासन मिला।
राज्य निकाय ने पंचकूला चैप्टर अध्यक्ष अशोक सिंगला का आभार जताया, जिन्होंने पूरे प्रतिनिधिमंडल का सत्कार किया। एचसीसी ने स्पष्ट किया कि वह उद्योग जगत के हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर प्रयासरत रहेगा।