{"_id":"6914f313abf8f4eec50de8e4","slug":"instructions-for-online-or-hybrid-classes-in-ncr-schools-chandigarh-haryana-news-c-16-pkl1010-869716-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: एनसीआर के स्कूलों में कक्षाएं ऑनलाइन या हाइब्रिड लगाने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: एनसीआर के स्कूलों में कक्षाएं ऑनलाइन या हाइब्रिड लगाने के निर्देश
विज्ञापन
विज्ञापन
पराली जलना नहीं रोक पाने पर तीन डीसी को नोटिस, दो अधिकारी सस्पेंड
जींद और दिल्ली देश में सबसे प्रदूषित शहर, एक्यूआई 418 पहुंचा
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा में वायु प्रदूषण ने विकराल रूप ले लिया है। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने एनसीआर में शामिल जिलों के स्कूलों में पांचवीं तक की ऑफलाइन कक्षाएं न लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला उपायुक्तों से कहा है कि वे अपने-अपने जिले के एक्यूआई का मूल्यांकन करें और स्कूलों में कक्षाएं ऑनलाइन या हाइब्रिड (स्थिति के अनुसार कुछ दिन ऑफलाइन तो कुछ दिन ऑनलाइन कक्षाएं लगा सकते हैं) शुरू करने का निर्णय लें।
बुधवार को हरियाणा का जींद और दिल्ली शहर में सबसे प्रदूषित शहर दर्ज किए गए। इन शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई ) 418 दर्ज किया गया है। बुधवार को 29 स्थानों पर आग जलाने के मामले चिह्नित किए गए हैं। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने पराली के मामले बढ़ने पर जींद, फतेहाबाद और हिसार के उपायुक्तों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 17 नवंबर तक जवाब मांगा है। पराली की घटनाओं को रोकने में नाकाम सिरसा के 2 अधिकारियों को निलंबित और 3 को कारण बताओ नोटिस थमाए गए हैं।
अब तक 165 किसानों पर एफआईआर, 151 की रेड एंटी व 108 अधिकारियों को नोटिस
पराली जलाने के मामलों की निगरानी में लापरवाही पर अब तक 108 नोडल अधिकारियों/सुपरवाइजरों को कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं। 151 किसानों की रेड एंट्री और 165 किसानों पर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। पराली जलाने वालों पर 8.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है जिसमें से करीब 6.30 लाख रुपये जमा कराए जा चुके हैं।
कृषि विभाग के अनुसार, प्रदेश में इस सीजन 435 आग जलाने के मामले सामने आए हैं। इनमें 185 स्थानों पर पराली जलाने और 248 स्थानों पर कचरे में आग के मामले सामने आए हैं। 15 सितंबर से अभी तक पराली जलाने के सर्वाधिक जींद में 132, फतेहाबाद में 75, कैथल में 52, सोनीपत में 35, रोहतक में 22, सिरसा में 25 मामले सामने आ चुके हैं।
किस जिले में कितना एक्यूआई
जींद
418
रोहतक
406
फतेहाबाद
397
सिरसा
379
सोनीपत
372
बहादुरगढ़
332
भिवानी
340
चरखीदादरी
337
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
नारनौल में शीतलहर, पारा 7.4 डिग्री दर्ज
हिसार। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि बुधवार को नारनौल में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.5 डिग्री नीचे रहा। इसके साथ ही नारनौल में शीतलहर की स्थिति रही। इसके अलावा हिसार, सिरसा, गुरुग्राम, पंचकूला, सोनीपत व करनाल में भी रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। ब्यूरो
Trending Videos
जींद और दिल्ली देश में सबसे प्रदूषित शहर, एक्यूआई 418 पहुंचा
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा में वायु प्रदूषण ने विकराल रूप ले लिया है। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने एनसीआर में शामिल जिलों के स्कूलों में पांचवीं तक की ऑफलाइन कक्षाएं न लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला उपायुक्तों से कहा है कि वे अपने-अपने जिले के एक्यूआई का मूल्यांकन करें और स्कूलों में कक्षाएं ऑनलाइन या हाइब्रिड (स्थिति के अनुसार कुछ दिन ऑफलाइन तो कुछ दिन ऑनलाइन कक्षाएं लगा सकते हैं) शुरू करने का निर्णय लें।
बुधवार को हरियाणा का जींद और दिल्ली शहर में सबसे प्रदूषित शहर दर्ज किए गए। इन शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई ) 418 दर्ज किया गया है। बुधवार को 29 स्थानों पर आग जलाने के मामले चिह्नित किए गए हैं। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने पराली के मामले बढ़ने पर जींद, फतेहाबाद और हिसार के उपायुक्तों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 17 नवंबर तक जवाब मांगा है। पराली की घटनाओं को रोकने में नाकाम सिरसा के 2 अधिकारियों को निलंबित और 3 को कारण बताओ नोटिस थमाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब तक 165 किसानों पर एफआईआर, 151 की रेड एंटी व 108 अधिकारियों को नोटिस
पराली जलाने के मामलों की निगरानी में लापरवाही पर अब तक 108 नोडल अधिकारियों/सुपरवाइजरों को कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं। 151 किसानों की रेड एंट्री और 165 किसानों पर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। पराली जलाने वालों पर 8.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है जिसमें से करीब 6.30 लाख रुपये जमा कराए जा चुके हैं।
कृषि विभाग के अनुसार, प्रदेश में इस सीजन 435 आग जलाने के मामले सामने आए हैं। इनमें 185 स्थानों पर पराली जलाने और 248 स्थानों पर कचरे में आग के मामले सामने आए हैं। 15 सितंबर से अभी तक पराली जलाने के सर्वाधिक जींद में 132, फतेहाबाद में 75, कैथल में 52, सोनीपत में 35, रोहतक में 22, सिरसा में 25 मामले सामने आ चुके हैं।
किस जिले में कितना एक्यूआई
जींद
418
रोहतक
406
फतेहाबाद
397
सिरसा
379
सोनीपत
372
बहादुरगढ़
332
भिवानी
340
चरखीदादरी
337
नारनौल में शीतलहर, पारा 7.4 डिग्री दर्ज
हिसार। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि बुधवार को नारनौल में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.5 डिग्री नीचे रहा। इसके साथ ही नारनौल में शीतलहर की स्थिति रही। इसके अलावा हिसार, सिरसा, गुरुग्राम, पंचकूला, सोनीपत व करनाल में भी रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। ब्यूरो