{"_id":"671b7a20fe0b01df63036f50","slug":"julana-congress-mla-vinesh-phogat-come-first-time-in-assembly-session-wearing-sports-jersey-2024-10-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana Assembly Session 2024: स्पोर्ट्स जर्सी पहन विधानसभा पहुंची विनेश, बोलीं- पांच साल लोगों के लिए लड़ूंगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana Assembly Session 2024: स्पोर्ट्स जर्सी पहन विधानसभा पहुंची विनेश, बोलीं- पांच साल लोगों के लिए लड़ूंगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 25 Oct 2024 04:29 PM IST
सार
Haryana Assembly Session 2024: जींद की जुलाना सीट से कांग्रेस विधायक व पहलवान विनेश फोगाट ने पहली बार विधानसभा सत्र में भाग लिया। वह स्पोर्ट्स जर्सी पहन कर विधानसभा पहुंची थी।
विज्ञापन
जुलाना की विधायक विनेश फोगाट।
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा विधानसभा के दो दिवसीय सत्र का शुक्रवार से शुरू हुआ है। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके अलावा विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर भी चुने गए हैं।
वहीं, अबकी बार 40 विधायक ऐसे हैं जो पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। इनमें से एक जींद की जुलाना सीट से कांग्रेस विधायक व पहलवान विनेश फोगाट भी हैं। विनेश ने विधायक पद की शपथ ग्रहण करने के बाद अपने एक्सपिरियंस को साझा किया।
विनेश बोलीं- मुझे पता चला कि फैसले कहां होते हैं
नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट का कहा कि जुलाना के लोगों ने मुझे कुछ उम्मीद के साथ विधानसभा में भेजा है। हम उनकी आवाज उठाने और उनके लिए लड़ने की कोशिश करेंगे। यह मेरा पहला अनुभव है और मुझे पता चला कि फैसले कहां होते हैं। मैं किसानों, महिलाओं और खिलाड़ियों के लिए आवाज उठाती रहूंगी। सत्ता पक्ष और विपक्ष को राज्य के कल्याण के लिए मिलकर काम करना चाहिए। अब मेरा कर्तव्य है कि मैं विधानसभा में 5 साल तक लोगों के हक के लिए लड़ूं। चुनाव में भी मैंने कहा था जब भी विधानसभा में मेरा मेरी एंट्री होगी, उस दिन मेरी लड़ाई शुरू हो जाएगी।
स्पोर्ट्स जर्सी पहनकर आई थीं विनेश
साख बात यह है कि कांग्रेस विधायक विनेश पहली बार विधानसभा आई तो उन्होंने स्पोर्ट्स जर्सी पहनी हुई थी। जर्सी पहनकर आने वाली बात पर विनेश ने कहा कि मैं खिलाड़ी हूं, खिलाड़ी ही रहना चाहती हूं। खिलाड़ियों की जो भावनाएं हैं, इन भावनाओं के साथ मैं विधानसभा आई हूं।
जुलाना सीट से लड़ा चुनाव
विनेश फोगाट ने जींद की जुलाना सीट से चुनाव लड़ा और जीता था। चुनाव के एलान के बाद ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा था और जींद के जुलाना से टिकट दिया था। अहम बात है कि विनेश का ससुराल सोनीपत और मायका दादरी में हैं, लेकिन चुनाव उन्होंने जींद जिले की जुलाना सीट से लड़ा था।
Trending Videos
वहीं, अबकी बार 40 विधायक ऐसे हैं जो पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। इनमें से एक जींद की जुलाना सीट से कांग्रेस विधायक व पहलवान विनेश फोगाट भी हैं। विनेश ने विधायक पद की शपथ ग्रहण करने के बाद अपने एक्सपिरियंस को साझा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Chandigarh: Newly-elected Congress MLA Vinesh Phogat says, "The people have sent me to the Vidhan Sabha with some hope. We will try to raise their voice and fight for them. This is my first experience and I came to know where the decisions of Haryana are made. I will… pic.twitter.com/gr7eFPPNR6
— ANI (@ANI) October 25, 2024
विनेश बोलीं- मुझे पता चला कि फैसले कहां होते हैं
नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट का कहा कि जुलाना के लोगों ने मुझे कुछ उम्मीद के साथ विधानसभा में भेजा है। हम उनकी आवाज उठाने और उनके लिए लड़ने की कोशिश करेंगे। यह मेरा पहला अनुभव है और मुझे पता चला कि फैसले कहां होते हैं। मैं किसानों, महिलाओं और खिलाड़ियों के लिए आवाज उठाती रहूंगी। सत्ता पक्ष और विपक्ष को राज्य के कल्याण के लिए मिलकर काम करना चाहिए। अब मेरा कर्तव्य है कि मैं विधानसभा में 5 साल तक लोगों के हक के लिए लड़ूं। चुनाव में भी मैंने कहा था जब भी विधानसभा में मेरा मेरी एंट्री होगी, उस दिन मेरी लड़ाई शुरू हो जाएगी।
स्पोर्ट्स जर्सी पहनकर आई थीं विनेश
साख बात यह है कि कांग्रेस विधायक विनेश पहली बार विधानसभा आई तो उन्होंने स्पोर्ट्स जर्सी पहनी हुई थी। जर्सी पहनकर आने वाली बात पर विनेश ने कहा कि मैं खिलाड़ी हूं, खिलाड़ी ही रहना चाहती हूं। खिलाड़ियों की जो भावनाएं हैं, इन भावनाओं के साथ मैं विधानसभा आई हूं।
जुलाना सीट से लड़ा चुनाव
विनेश फोगाट ने जींद की जुलाना सीट से चुनाव लड़ा और जीता था। चुनाव के एलान के बाद ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा था और जींद के जुलाना से टिकट दिया था। अहम बात है कि विनेश का ससुराल सोनीपत और मायका दादरी में हैं, लेकिन चुनाव उन्होंने जींद जिले की जुलाना सीट से लड़ा था।