सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   Politics in Haryana on the issue of vote theft

वोट चोरी मुद्दे पर हरियाणा में सियासत: कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने, पूर्व सीएम बोले- धमका रहा निर्वाचन आयोग

अमर उजाला ब्यूरो चंडीगढ़ Published by: शाहिल शर्मा Updated Mon, 11 Aug 2025 06:34 PM IST
सार

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उनसे उन दस्तावेजों को पेश करने के लिए कहा गया है जिनके आधार पर उन्होंने 7 अगस्त को दिल्ली में एक प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा के चुनाव से संबंधित आरोप लगाए थे।

विज्ञापन
Politics in Haryana on the issue of vote theft
voter card, voter id, वोटर कार्ड - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से उठाए गए वोटों की चोरी के मुद्दे पर हरियाणा में भी राजनीतिक माहौल गरमा गया है। राहुल गांधी का आरोप है कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। हालांकि राहुल गांधी के आरोप से पहले हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने भी ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। यहां तक एक दर्जन से ज्यादा भाजपा विधायकों के खिलाफ कांग्रेस व निर्दलीय उम्मीदवार हाईकोर्ट पहुंचे हुए हैं। मामला फिलहाल विचाराधीन है। उधर, भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी बेतुकी बयानबाजी कर झूठी लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं।
Trending Videos


बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में माहौल तो कांग्रेस के पक्ष में बना था, मगर ऐन वक्त पर सत्ता भाजपा ने हासिल कर ली थी। भाजपा ने राज्य में 48 सीटें जीती थी। जबकि कांग्रेस 38 सीटों पर आकर सिमट गई थी।  कांग्रेस आठ सीटों पर 22 हजार 779 वोट के अंतर से पूरे राज्य में हार गई, जिनमें उचाना कलां, चरखी दादरी, होडल, सफीदो, घरौंडा, असंध, राई और खरखौदा विधानसभा सीट शामिल हैं। इन सीटों पर कांग्रेस छह-छह हजार से भी कम वोटों से चुनाव हारी है। उचाना कलां विधानसभा सीट पर कांग्रेस सिर्फ 32 वोटों से हारी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


भाजपा ने राहुल गांधी के आरोपों पर क्या कहा?

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने राहुल गांधी के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा- राहुल गांधी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने आंकड़े देते हुए कहा- लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच मात्र पांच महीने में हरियाणा में 4 लाख 16 हजार 103 मतदाता बढ़े। मई 2024 में लोकसभा चुनाव में मतदाता संख्या 1 करोड़ 99 लाख 38 हजार 247 थी, जो विधानसभा चुनाव में 2 करोड़ 3 लाख 54 हजार 350 हो गई। औसतन हर विधानसभा क्षेत्र में 4,623 मतदाता जुड़े। इन नए आंकड़ों का राजनीतिक महत्व इसलिए है, क्योंकि 12 विधानसभा सीटों पर जीत-हार का अंतर 4,623 वोट से कम रहा है। इसलिए राहुल गांधी के आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं।
 

पूर्व सीएम हुड्डा ने भाजपा को घेरा

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा हरियाणा के नतीजों से स्पष्ट है कि जनमत के साथ धोखा हुआ। सभी ने देखा कि कैसे हरियाणा में मतदान के तीन दिन बाद तक चुनाव आयोग ने बार-बार वोटर टर्नआउट के आंकड़ों में फेरबदल किया, जबकि अंतिम आंकड़े वोटिंग वाले दिन देर शाम तक आ जाने चाहिए थे। इतना ही नहीं, पिछले 5 चुनाव के आंकड़े बताते हैं कि हरियाणा में हमेशा उसी पार्टी की सरकार बनी है, जो पोस्टल बैलेट में जीती है, लेकिन इस बार ठीक इसके उल्टा हुआ है। पोस्टल बैलेट में कांग्रेस को 74 सीटों पर प्रचंड बहुमत मिला, मगर ईवीएम की गिनती में भाजपा जीती। राहुल गांधी ने बाकायदा सबूतों के साथ फर्जी वोटर्स का खुलासा किया है। ऐसे चुनाव आयोग की जिम्मेदारी बनती थी कि वो तथ्यों के साथ इसका जवाब देता। लेकिन ऐसा करने की बजाए आयोग शिकायतकर्ता को ही धमकाने में लगा है।

इन सीटों पर मामूली अंतर से जीती है भाजपा

उचाना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के देवेंद्र अत्री ने कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह को 32 वोटों से हराया। वहीं, दादरी में भाजपा के सुनील सतपाल सांगवान ने कांग्रेस की मनीषा सांगवान को 1,957 मतों से हराया। असंध में कांग्रेस के शमशेर गोगी को भाजपा के योगेंद्र राणा ने 2306 मतों से हराया। राई में भाजपा की कृष्णा गहलावत ने कांग्रेस के जयभगवान अंतिल को 4673 मतों से हराया।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को हरियाणा CEO का नोटिस: मतदाता सूची अनियमितताओं पर मांगे सबूत, 10 दिन का दिया समय
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed