सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   Raids on 760 locations... Rs 50 lakh in cash, high-tech jammers and weapons recovered

Chandigarh-Haryana News: 760 ठिकानों पर रेड... 50 लाख नकद, हाईटेक जैमर व हथियार बरामद

विज्ञापन
विज्ञापन
हरियाणा पुलिस के ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन का दूसरा चरण शुरू
Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस के ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के दूसरे चरण में बुधवार को पुलिस ने 760 चिह्नित हॉटस्पॉट पर दबिश दी। पुलिस ने 42 नए आपराधिक मामले दर्ज किए जिनमें 6 मामले अवैध हथियारों से संबंधित हैं। इस दौरान कुल 114 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनमें 36 फरार आरोपी भी शामिल हैं। ऑपरेशन में गुरुग्राम पुलिस ने 49.50 लाख नकदी बरामद की। पूरे प्रदेश में कुल 49.65 लाख की नकदी जब्त की गई।


पलवल पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वेव ब्लॉकर (जैमर), जीपीएस डिटेक्टर और पेपर स्प्रे जैसे उपकरण बरामद किए। इसके अलावा लूटी गई कारें, मैगजीन, चाकू, 4 मोबाइल फोन और 1 सिम कार्ड भी जब्त किए गए जो संगठित अपराध और बड़ी वारदातों की तैयारी की ओर इशारा करते हैं। पुलिस ने राज्यभर से 4.6 किलोग्राम गांजा, 19.85 ग्राम हेरोइन और 120 ग्राम स्मैक बरामद की। अकेले फरीदाबाद जिले से 4.4 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया। इसके साथ ही 492 देसी शराब की बोतलें और 53 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई। इसी तरह 5 देसी कट्टे, 4 पिस्टल और 91 जिंदा कारतूस भी जब्त किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


सात लुकआउट सर्कुलर जारी और 3 अपराधियों के पासपोर्ट रद्द करने की सिफारिश की गई। साथ ही 24 इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स पड़ोसी राज्यों के साथ साझा कर अंतरराज्यीय अपराध पर शिकंजा कसा गया। वहीं, 387 जरूरतमंद लोगों को सहायता भी प्रदान की गई। डबवाली में सीआईए कालांवाली टीम ने राजस्थान से आ रहे नशा तस्करी के आरोपी भागचंद उर्फ राजू लाल को 2 किलो 631 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया। नरवाना (जींद) में 50 लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपी अनूप को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद काबू किया है। फरीदाबाद में साइबर ठगों और झपटमारों के कई गिरोहों का पर्दाफाश कर अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
हेल्पलाइन 1930 के माध्यम से दर्ज 291 शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस ने 1.62 करोड़ रुपये के दर्ज ठगी के मामलों में 88.27 लाख (54.4%) की राशि समय रहते फ्रीज कर दी। वहीं, 22 साइबर ठगी के आरोपी गिरफ्तार, 7.99 लाख रुपये नकद बरामद और 10.10 लाख की राशि पीड़ितों को रिफंड करवाई गई। भविष्य में अपराध रोकने के लिए 580 मोबाइल नंबर और 53 आईएमईआई नंबर भी ब्लॉक किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed