{"_id":"6840b05012343d6415017aa1","slug":"ration-distributed-to-2293961-beneficiaries-from-other-states-in-5-years-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-728860-2025-06-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: 5 साल में दूसरे राज्यों के 22,93,961 लाभार्थियों को राशन वितरित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: 5 साल में दूसरे राज्यों के 22,93,961 लाभार्थियों को राशन वितरित
विज्ञापन
विज्ञापन
वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना के तहत हरियाणा को देश में अव्वल होने का दावा
चंडीगढ़। केंद सरकार की एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना के तहत प्रदेश में पिछले करीब पांच सालों में अन्य राज्यों के 22,93,961 लाभार्थी को राशन वितरित किया गया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने दावा किया कि इस योजना के तहत लेनदेन की संख्या में हरियाणा हमेशा पहले या दूसरे स्थान पर रहा है। प्रदेश में राशन का लेन-देन हर माह बढ़ रहा है।
नागर ने बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के कॉल सेंटर में एक टोल फ्री नंबर 14445 और 1800-180-2405 उपलब्ध है। इस नंबर पर कॉल करके राज्य के बाहर का कोई भी लाभार्थी योजना के तहत पूछताछ कर सकता है।
Trending Videos
चंडीगढ़। केंद सरकार की एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना के तहत प्रदेश में पिछले करीब पांच सालों में अन्य राज्यों के 22,93,961 लाभार्थी को राशन वितरित किया गया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने दावा किया कि इस योजना के तहत लेनदेन की संख्या में हरियाणा हमेशा पहले या दूसरे स्थान पर रहा है। प्रदेश में राशन का लेन-देन हर माह बढ़ रहा है।
नागर ने बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के कॉल सेंटर में एक टोल फ्री नंबर 14445 और 1800-180-2405 उपलब्ध है। इस नंबर पर कॉल करके राज्य के बाहर का कोई भी लाभार्थी योजना के तहत पूछताछ कर सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन