{"_id":"6944693fc5cb29377800c6ca","slug":"there-will-be-no-problem-in-roadways-buses-in-winter-there-will-be-a-meeting-with-the-general-managers-next-week-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1095-900746-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: रोडवेज बसों में सर्दियों में नहीं होगी परेशानी, अगले सप्ताह महाप्रबंधकों के साथ भी होगी बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: रोडवेज बसों में सर्दियों में नहीं होगी परेशानी, अगले सप्ताह महाप्रबंधकों के साथ भी होगी बैठक
विज्ञापन
विज्ञापन
- हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के महानिदेशक प्रदीप कुमार ने हाल ही में संभाला है काम
चंडीगढ़। हरियाणा रोडवेज की बसों में सर्दियों के दाैरान परेशानी नहीं होगी। रोडवेज की बसों में और बेहतर व्यवस्थाएं करने के लिए अगले सप्ताह प्रदेशभर के सभी डिपो के महाप्रबंधकों की बैठक होगी। जिसमें और बेहतर संसाधन और सुवधिओं के साथ ही निगरानी आदि बिंदुओं पर मंथन होगा।
हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के महानिदेशक प्रदीप कुमार ने हाल ही में कार्यभार संभाला है। 31 अक्टूबर को महानिदेशक सुजान सिंह यादव का कार्यकाल समाप्त हो गया था। तभी से संबंधित पद पर लिंक अफसर को जिम्मेदारी साैंपी गई थी। इसी सप्ताह महानिदेशक प्रदीप कुमार ने कार्यभार संभाला है। प्रदेश के सभी डिपो के महाप्रबंधकों से रोडवेज बसों में रिफ्लेक्टर, खिड़की, शीशा, हेडलाइट आदि को लेकर ब्योरा मांगा गया था। महानिदेशक का कहना है कि अधिकतर डिपो में बेहतर स्थिति है, ऐतियात के ताैर पर दो प्रमुख निर्देश प्रदेश के सभी डिपो के महाप्रबंधकों को दिए गए थे।
पहला तो यह था कि जिन क्षेत्रों या मार्गों पर घना कोहरा और भारी धुंध होगी वहां उन बसों की गति 40 किमी प्रति घंटे से अधिक न हो, यदि माैसम साफ है तो यह नियम लागू नहीं होगा। दूसरा बसों में तकनीकी व्यवस्थाओं जैसे रिफ्लेक्टर, लाइट आदि का ब्योरा मांगा था। यह भी बताया कि अभी विधानसभा का शीतलकालीन सत्र जारी है, इसके समापन के बाद किसी भी कार्यदिवस पर सभी महाप्रबंधकों के साथ बैठक करेंगे।
Trending Videos
चंडीगढ़। हरियाणा रोडवेज की बसों में सर्दियों के दाैरान परेशानी नहीं होगी। रोडवेज की बसों में और बेहतर व्यवस्थाएं करने के लिए अगले सप्ताह प्रदेशभर के सभी डिपो के महाप्रबंधकों की बैठक होगी। जिसमें और बेहतर संसाधन और सुवधिओं के साथ ही निगरानी आदि बिंदुओं पर मंथन होगा।
हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के महानिदेशक प्रदीप कुमार ने हाल ही में कार्यभार संभाला है। 31 अक्टूबर को महानिदेशक सुजान सिंह यादव का कार्यकाल समाप्त हो गया था। तभी से संबंधित पद पर लिंक अफसर को जिम्मेदारी साैंपी गई थी। इसी सप्ताह महानिदेशक प्रदीप कुमार ने कार्यभार संभाला है। प्रदेश के सभी डिपो के महाप्रबंधकों से रोडवेज बसों में रिफ्लेक्टर, खिड़की, शीशा, हेडलाइट आदि को लेकर ब्योरा मांगा गया था। महानिदेशक का कहना है कि अधिकतर डिपो में बेहतर स्थिति है, ऐतियात के ताैर पर दो प्रमुख निर्देश प्रदेश के सभी डिपो के महाप्रबंधकों को दिए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहला तो यह था कि जिन क्षेत्रों या मार्गों पर घना कोहरा और भारी धुंध होगी वहां उन बसों की गति 40 किमी प्रति घंटे से अधिक न हो, यदि माैसम साफ है तो यह नियम लागू नहीं होगा। दूसरा बसों में तकनीकी व्यवस्थाओं जैसे रिफ्लेक्टर, लाइट आदि का ब्योरा मांगा था। यह भी बताया कि अभी विधानसभा का शीतलकालीन सत्र जारी है, इसके समापन के बाद किसी भी कार्यदिवस पर सभी महाप्रबंधकों के साथ बैठक करेंगे।