विनेश फोगाट ने बताया अपना फैसला: सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नकद और प्लॉट में से एक अवाॅर्ड चुनना था, भेजी चिट्ठी
विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में पदक से चूक गई थी। अब हरियाणा सरकार ने उन्हें सरकारी नौकरी, 4 करोड़ रुपये नकद या प्लॉट का विकल्प दिया था। चूंकि विनेश विधायक बन चुकी हैं, ऐसे में सरकारी नाैकरी का विकल्प उनके लिए नहीं था।
विस्तार
पेरिस ओलंपिक में पदक से चूकने वाली अंतरराष्ट्रीय पहलवान और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने हरियाणा सरकार के खेल इनाम प्रस्ताव के तहत दो विकल्प स्वीकार किये हैं। इनमें सिल्वर मेडल की नकद इनामी राशि चार करोड़ रुपये और प्लॉट दोनों शामिल हैं। विनेश की तरफ से हरियाणा खेल विभाग में अपनी चिट्ठी जमा कर दी गई, जिस पर फैसला सरकार लेगी।
खेल विभाग के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि विनेश ने नकद इनामी राशि और प्लॉट दोनों की मंशा जताई है। हालांकि, हरियाणा सरकार ने विनेश फोगाट के सामने तीन में से एक पुरस्कार चुनने का प्रस्ताव रखा है। पहले प्रस्ताव के मुताबिक विनेश चार करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार ले सकती हैं। दूसरा विकल्प प्रथम श्रेणी की सरकारी नौकरी और तीसरा प्रस्ताव एचएसवीपी का प्लॉट आवंटन शामिल है।
यह भी पढ़ें: साढ़े तीन साल के बच्चे की कस्टडी पिता को: HC ने दिया ये कारण, विवाहेत्तर संबंधों के आरोपों को बताया सामान्य
नेश ने विधानसभा में मुद्दा उठाया था कि पेरिस ओलंपिक के आठ महीने बीतने के बावजूद उन्हें पुरस्कार राशि नहीं मिली है। इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भरोसा दिलाया था कि वह इस पर जल्द ही विचार करेंगे। इसके बाद 25 मार्च को मुख्यमंत्री ने बताया था कि मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा की बेटी विनेश फोगाट को प्रदेश की खेल नीति के तहत स्पेशल केस मानकर उन्हें लाभ देने के लिए उनसे विकल्प लेने का निर्णय लिया है।