{"_id":"68c5b7c996bbb341f90ce807","slug":"cm-vc-with-officers-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-144610-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: सड़कों के सुधारीकरण और नवीनीकरण पर प्रशासन का फोकस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: सड़कों के सुधारीकरण और नवीनीकरण पर प्रशासन का फोकस
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
फोटो 31
मुख्यमंत्री की वीसी में मौजूद उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल व अन्य अधिकारी। स्रोत : जनसंपर्क विभाग
- डीसी ने वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री को दी जिले की विभागीय गतिविधियों की जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिले में बारिश के बाद सड़कों के नवीनीकरण व मरम्मत के लिए जरूरी निर्देश दिए। वीसी में डीसी डॉ. नागपाल ने जिले की विकासात्मक गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों की अनुपालना प्रभावी रूप से की जाएगी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य को समय पर पूरा करवाएं और गुणवत्ता सामग्री का विशेष रूप से ध्यान रखें। वीसी के उपरांत डीसी डॉ. मुनीष नागपाल ने जिला परिषद, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, मार्केटिंग बोर्ड व शहरी निकाय के विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का सुधारीकरण व नवीनीकरण जल्द किया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि सड़कें गड्ढामुक्त हों और राहगीरों को कोई परेशानी न आए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों की स्थिति सही सुनिश्चित हो, इसके लिए विभागीय स्तर पर सजगता बरती जाए। सड़कों के सुधारीकरण व नवीनीकरण के दौरान निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर फोकस रखें और सैंपलिंग भी समयानुसार कराई जाए।
उपायुक्त ने कहा कि सड़कों की हालत दुरुस्त रहे, इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग की जाए और जहां कहीं भी संबंधित सड़कों में सुधार किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि पहले एवं गड्ढे भरने के बाद का फोटो उपायुक्त कार्यालय में भेजा जाए।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां कहीं भी विकास कार्यों में अतिक्रमण मिलता है, उसे हटाकर विकास कार्य पूरे किए जाएं। इस दौरान सीईओ जिला परिषद डॉ. विरेंद्र सिंह, कार्यकारी अभियंता गुरुचरण, सोहनलाल व वेदपाल सांगवान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Trending Videos
मुख्यमंत्री की वीसी में मौजूद उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल व अन्य अधिकारी। स्रोत : जनसंपर्क विभाग
- डीसी ने वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री को दी जिले की विभागीय गतिविधियों की जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिले में बारिश के बाद सड़कों के नवीनीकरण व मरम्मत के लिए जरूरी निर्देश दिए। वीसी में डीसी डॉ. नागपाल ने जिले की विकासात्मक गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों की अनुपालना प्रभावी रूप से की जाएगी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य को समय पर पूरा करवाएं और गुणवत्ता सामग्री का विशेष रूप से ध्यान रखें। वीसी के उपरांत डीसी डॉ. मुनीष नागपाल ने जिला परिषद, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, मार्केटिंग बोर्ड व शहरी निकाय के विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का सुधारीकरण व नवीनीकरण जल्द किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपायुक्त ने कहा कि सड़कें गड्ढामुक्त हों और राहगीरों को कोई परेशानी न आए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों की स्थिति सही सुनिश्चित हो, इसके लिए विभागीय स्तर पर सजगता बरती जाए। सड़कों के सुधारीकरण व नवीनीकरण के दौरान निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर फोकस रखें और सैंपलिंग भी समयानुसार कराई जाए।
उपायुक्त ने कहा कि सड़कों की हालत दुरुस्त रहे, इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग की जाए और जहां कहीं भी संबंधित सड़कों में सुधार किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि पहले एवं गड्ढे भरने के बाद का फोटो उपायुक्त कार्यालय में भेजा जाए।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां कहीं भी विकास कार्यों में अतिक्रमण मिलता है, उसे हटाकर विकास कार्य पूरे किए जाएं। इस दौरान सीईओ जिला परिषद डॉ. विरेंद्र सिंह, कार्यकारी अभियंता गुरुचरण, सोहनलाल व वेदपाल सांगवान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।