{"_id":"68c5bbb8abb7e7744005a217","slug":"kabaddi-nursery-allotted-for-jhojhukalan-mahila-mahavidyalay-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-144566-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: झोझूकलां महिला महाविद्यालय को कबड्डी नर्सरी आवंटित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: झोझूकलां महिला महाविद्यालय को कबड्डी नर्सरी आवंटित
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:15 AM IST
विज्ञापन

झोझूकलां महिला महाविद्यालय की कबड्डी टीम। स्रोत: कोच
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
झोझूकलां। खेल विभाग ने झोझूकलां महिला महाविद्यालय को महिला कबड्डी नर्सरी आवंटित की है। अब यहां छात्राएं प्रशिक्षक की निगरानी में कबड्डी के गुर सीख सकेंगी। महाविद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से खेल नर्सरी आवंटित होने की पुष्टि की गई है।
खेल नर्सरी में एनआईएस सोनू सांगवान को कबड्डी कोच नियुक्त किया गया है। कोच ने बताया कि नर्सरी में दाखिला लेने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 14 सितंबर है। दाखिला प्रक्रिया रविवार को ट्रायल के आधार पर पूरी की जाएगी। रविवार को सुबह 10 बजे महाविद्यालय परिसर में ट्रायल शुरू होगा। सोनू सांगवान ने बताया कि नर्सरी में दाखिला लेने के लिए महिला खिलाड़ी की उम्र 8 से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कोच ने बताया कि प्रशिक्षण का समय सुबह साढ़े 5 से साढ़े 7 और शाम के समय 4 से 6 बजे तक रहेगा।
महाविद्यालय के प्रधान सुरेंद्रपाल सिंह ने खेल नर्सरी शुरू होने पर महाविद्यालय स्टाफ को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कबड्डी से सहनशीलता, रणनीति व नेतृत्व की क्षमता विकसित होती है। खेल प्रशिक्षिका रितू सांगवान व पूनम ने बताया कि नर्सरी शुरू होने का काफी फायदा मिलेगा।

Trending Videos
झोझूकलां। खेल विभाग ने झोझूकलां महिला महाविद्यालय को महिला कबड्डी नर्सरी आवंटित की है। अब यहां छात्राएं प्रशिक्षक की निगरानी में कबड्डी के गुर सीख सकेंगी। महाविद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से खेल नर्सरी आवंटित होने की पुष्टि की गई है।
खेल नर्सरी में एनआईएस सोनू सांगवान को कबड्डी कोच नियुक्त किया गया है। कोच ने बताया कि नर्सरी में दाखिला लेने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 14 सितंबर है। दाखिला प्रक्रिया रविवार को ट्रायल के आधार पर पूरी की जाएगी। रविवार को सुबह 10 बजे महाविद्यालय परिसर में ट्रायल शुरू होगा। सोनू सांगवान ने बताया कि नर्सरी में दाखिला लेने के लिए महिला खिलाड़ी की उम्र 8 से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कोच ने बताया कि प्रशिक्षण का समय सुबह साढ़े 5 से साढ़े 7 और शाम के समय 4 से 6 बजे तक रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
महाविद्यालय के प्रधान सुरेंद्रपाल सिंह ने खेल नर्सरी शुरू होने पर महाविद्यालय स्टाफ को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कबड्डी से सहनशीलता, रणनीति व नेतृत्व की क्षमता विकसित होती है। खेल प्रशिक्षिका रितू सांगवान व पूनम ने बताया कि नर्सरी शुरू होने का काफी फायदा मिलेगा।