सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   Martyr Arvind wife gets honor from the President

Haryana: शहीद अरविंद की पत्नी को राष्ट्रपति से मिला सम्मान, गांव पहुंचने पर हुआ अभिनंदन

संवाद न्यूज एजेंसी चरखी दादरी Published by: शाहिल शर्मा Updated Tue, 29 Jul 2025 11:39 AM IST
विज्ञापन
सार

शहीद अरविंद सांगवान की वीरांगना पिंकी सांगवान को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मान मिला है। सम्मान पाकर गांव लौटने पर ग्रामीणों ने उनका अभिनंदन किया और वीर अरविंद सांगवान की शहादत को नमन किया।

Martyr Arvind wife gets honor from the President
शहीद अरविंद सांगवान की पत्नी का गांव में हुआ स्वागत - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चरखी दादरी जिले के गांव झोझूकलां निवासी शहीद अरविंद सांगवान की वीरांगना पिंकी सांगवान को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मान मिला है। सम्मान पाकर गांव लौटने पर ग्रामीणों ने उनका अभिनंदन किया और वीर अरविंद सांगवान की शहादत को नमन किया।

loader
Trending Videos


बता दें कि अरविंद सांगवान 23 दिसंबर 2022 को लद्दाख में ऑपरेशन स्नो लेपर्ड के दौरान देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कि अरविंद सांगवान ने देश की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी जो पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि शहीद अरविंद सांगवान की पत्नी पिंकी को राष्ट्रपति की ओर से सम्मानित किया गया है जिससे गांव व क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पूरे देश में छह वीरांगनाओं को किया गया सम्मानित 
 
गौरव सैनिक सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष सूबेदार सोमबीर शर्मा ने बताया कि पूरे देश से छह वीरांगनाओं को राष्ट्रपति की ओर से सम्मानित किया गया है और यह हम सबके लिए खुशी की बात है। इस अवसर पर शहीद अरविंद सांगवान के पिता राजेंद्र सांगवान, झोझू कलां सरपंच अशोक सांगवान, पूर्व गौरव सैनिक सोसायटी उप प्रधान कैप्टन रतन सिंह, महासचिव सूबेदार राजेश फौगाट, कोषाध्यक्ष हवलदार उमेद सिंह, झोझू खंड प्रधान सूबेदार मेजर दलीप सिंह आदि मौजूद रहे। 

Martyr Arvind wife gets honor from the President
गांव में शहीद की प्रतिमा - फोटो : संवाद
"दोनों बच्चों को सेना में जाने के लिए करूंगी प्रेरित"

पिंकी सांगवान ने कहा कि उनके पति द्वारा देश के लिए दी गई शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और मैं अपने बच्चों को भी सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करूंगी। उन्होंने कहा कि मुझे अपने पति की शहादत पर गर्व है।

24 जुलाई को सीएम ने किया था प्रतिमा का अनावरण

24 जुलाई को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी झोझूकलां आए थे। इस दौरान उन्होंने शहीद अरविंद सांगवान की प्रतिमा का अनवारण किया था। वहीं, सोमवार को उनकी पत्नी पिंकी को राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिला है।

ये भी पढ़ें: Operation Mahadev: राजेश नरवाल ने सेना की बहादुरी को किया सलाम, कहा- सुरक्षाबलों को मिलना चाहिए सम्मान
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed