{"_id":"6967ea9dcddf998a080ea926","slug":"state-livestock-exhibition-to-be-held-in-kurukshetra-from-february-6-to-8-competitions-to-be-held-in-various-categories-prizes-worth-lakhs-of-rupees-to-be-given-away-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1010-150114-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: 6 से 8 फरवरी तक कुरूक्षेत्र में लगेगी राज्य पशुधन प्रदर्शनी, विभिन्न श्रेणियों में होंगी प्रतियोगिताएं, लाखों रुपए के दिए जाएंगे इनाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: 6 से 8 फरवरी तक कुरूक्षेत्र में लगेगी राज्य पशुधन प्रदर्शनी, विभिन्न श्रेणियों में होंगी प्रतियोगिताएं, लाखों रुपए के दिए जाएंगे इनाम
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Thu, 15 Jan 2026 12:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चरखी दादरी। आगामी 6 फरवरी से 8 फरवरी तक कुरूक्षेत्र में राज्य पशुधन प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान पशुओं की विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताएं भी होंगी और विजेता पशुओं के मालिकों को लाखों रुपए के इनाम मिलेंगे। जिला के इच्छुक पशुपालक अपने क्षेत्र के संबंधित चिकित्सक से संपर्क करके इस आयोजन में भाग ले सकते हैं। खास बात यह है कि प्रदर्शनी में भाग लेने वाले पशुपालकों को पशुओं की संख्या के हिसाब से आने जाने का किराया और रहने व खाने की सुविधा भी मिलेगी। पशुपालन विभाग के उप निदेशक डाॅ. जसवंत जून ने बताया कि 6 से 8 फरवरी तक कुरूक्षेत्र में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी लगातार तीन दिन चलेगी और इस दौरान पूरे हरियाणा से विभिन्न नस्ल और प्रजातियों के करोड़ो रुपए की कीमत के पशु भाग लेगें। मेले में बागवानी, कृषि, मत्स्य पालन व डेयरी उद्योग से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। इस राज्य स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को करोड़ो रुपए की कीमत का पशुधन देखने को मिलेगा। पूरे हरियाणा से लगभग तीन हजार पशु इस प्रदर्शनी में पहुंचेंगे, जिनकी कीमत दो सौ करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है।
भाग लेंगे उत्तम नस्ल के पशु
तीन दिन तक चलने वाली प्रदर्शनी में मुर्राह नस्ल की भैंस व झोटे सहित सात कैटेगरी, हरियाणा गाय की पांच, गिर, साहीवाल, बीलाही, थारपारकर, गौशाला की पांच, क्रॉस ब्रीड की चार, ऊंट की दो, भेड़ बकरी की चार, हिसार डेक भेड़ की चार, बकरी की तीन उप श्रेणियों, मेल व फीमेल गधे और घोड़ा की सात श्रेणी के पशु भाग लेंगे। मेले में लगभग तीन हजार पशुओं के भाग लेने की उम्मीद है।
ड्रा निकालकर दिए जाएंगे लाखों के इनाम
आयोजन स्थल पर रोजाना लाखों रुपए के इनाम भी वहां आने वाले किसानों को दिए जाएंगे, जिनमें ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, मशीनें आदि शामिल हैं। इनाम के ड्रा में भाग लेने के लिए किसानों को कूपन वितरित किए जाएंगे और ड्रा के समय वह कूपन किसान के पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित किसान की उपस्थित भी जरूरी होगी।
रैंप पर कैटवॉक के लिए चुने जाएंगे उत्तम नस्ल के पशु
प्रदर्शनी में गाय, भैंस व उत्तम नस्ल के अन्य पशु रेड कारपेट के रैंप पर कैटवॉक करते नजर आएंगे। इसके लिए गठित कमेटी की ओर से पशुओं का चयन किया जाएगा। सुनिश्चित किया जाएगा कि रैंप पर केवल शांत स्वभाव के पशुओं को ही लाया जाए, जिससे दर्शकों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
रहने, खाने व आने-जाने की मुफ्त सुविधाग ब्रीड के अनुसार अलग अलग स्थान बनाया जाएगा और वहीं पर उनके खाने व रहने की व्यवस्था भी की जाएगी। पशुओं को प्रदर्शनी स्थल तक लाने और ले जाने की व्यवस्था का खर्च भी विभाग की ओर से वहन किया जाएगा। यही नहीं, पशुओं के साथ आने वाले पशुपालकों के लिए भी मुफ्त रहने व खाने की व्यवस्था होगी। प्रदर्शनी को देखने के लिए आने वाले किसानों और लोगों को मुफ्त परिवहन सेवा और खाने की सुविधा दी जाएगा।
Trending Videos
भाग लेंगे उत्तम नस्ल के पशु
तीन दिन तक चलने वाली प्रदर्शनी में मुर्राह नस्ल की भैंस व झोटे सहित सात कैटेगरी, हरियाणा गाय की पांच, गिर, साहीवाल, बीलाही, थारपारकर, गौशाला की पांच, क्रॉस ब्रीड की चार, ऊंट की दो, भेड़ बकरी की चार, हिसार डेक भेड़ की चार, बकरी की तीन उप श्रेणियों, मेल व फीमेल गधे और घोड़ा की सात श्रेणी के पशु भाग लेंगे। मेले में लगभग तीन हजार पशुओं के भाग लेने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ड्रा निकालकर दिए जाएंगे लाखों के इनाम
आयोजन स्थल पर रोजाना लाखों रुपए के इनाम भी वहां आने वाले किसानों को दिए जाएंगे, जिनमें ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, मशीनें आदि शामिल हैं। इनाम के ड्रा में भाग लेने के लिए किसानों को कूपन वितरित किए जाएंगे और ड्रा के समय वह कूपन किसान के पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित किसान की उपस्थित भी जरूरी होगी।
रैंप पर कैटवॉक के लिए चुने जाएंगे उत्तम नस्ल के पशु
प्रदर्शनी में गाय, भैंस व उत्तम नस्ल के अन्य पशु रेड कारपेट के रैंप पर कैटवॉक करते नजर आएंगे। इसके लिए गठित कमेटी की ओर से पशुओं का चयन किया जाएगा। सुनिश्चित किया जाएगा कि रैंप पर केवल शांत स्वभाव के पशुओं को ही लाया जाए, जिससे दर्शकों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
रहने, खाने व आने-जाने की मुफ्त सुविधाग ब्रीड के अनुसार अलग अलग स्थान बनाया जाएगा और वहीं पर उनके खाने व रहने की व्यवस्था भी की जाएगी। पशुओं को प्रदर्शनी स्थल तक लाने और ले जाने की व्यवस्था का खर्च भी विभाग की ओर से वहन किया जाएगा। यही नहीं, पशुओं के साथ आने वाले पशुपालकों के लिए भी मुफ्त रहने व खाने की व्यवस्था होगी। प्रदर्शनी को देखने के लिए आने वाले किसानों और लोगों को मुफ्त परिवहन सेवा और खाने की सुविधा दी जाएगा।