{"_id":"681cef9d9798f0987508a8f4","slug":"40-bags-of-wheat-stolen-from-honey-rice-mill-digoh-cctv-cameras-were-also-not-working-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-133498-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: हन्नी राइस मिल दिगोह में 40 बोरी गेहूं चोरी, सीसीटीवी भी थे खराब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: हन्नी राइस मिल दिगोह में 40 बोरी गेहूं चोरी, सीसीटीवी भी थे खराब
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Thu, 08 May 2025 11:23 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
भूना। रतिया रोड पर गांव दिगोह के पास हन्नी राइस मिल में बुधवार देर रात चोरों ने दीवार फांदकर 40 बोरी गेहूं चोरी कर ली। वीरवार सुबह वारदात का पता चला और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुरेंद्रा मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया।
सतीश कुमार नाढोड़ी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सतीश कुमार ने बताया कि वह लक्ष्मी अनाज मंडी में मोनू बीज भंडार पर मुनीम है। किसानों की गेहूं तुलाई के लिए हन्नी राइस मिल में गेहूं की बोरियां रखी थीं। रात को वह घर चला गया था। इसी दौरान चोरों ने 40 बोरी गेहूं चुरा ली। राइस मिल में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब थे। इसलिए चोरी की घटना रिकॉर्ड नहीं हो सकी। पुलिस अब सड़क किनारे पेट्रोल पंप और होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की वारदात को लेकर हर पहलू की जांच की जा रही है। चोरों की तलाश जारी है।
विज्ञापन
Trending Videos
सतीश कुमार नाढोड़ी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सतीश कुमार ने बताया कि वह लक्ष्मी अनाज मंडी में मोनू बीज भंडार पर मुनीम है। किसानों की गेहूं तुलाई के लिए हन्नी राइस मिल में गेहूं की बोरियां रखी थीं। रात को वह घर चला गया था। इसी दौरान चोरों ने 40 बोरी गेहूं चुरा ली। राइस मिल में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब थे। इसलिए चोरी की घटना रिकॉर्ड नहीं हो सकी। पुलिस अब सड़क किनारे पेट्रोल पंप और होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की वारदात को लेकर हर पहलू की जांच की जा रही है। चोरों की तलाश जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन