{"_id":"681d0464202356fd6a04965b","slug":"sachin-is-standing-firm-at-the-border-even-on-his-birthday-fatehabad-news-c-21-hsr1033-621736-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: जन्मदिन पर भी सीमा पर डटा हुआ है सचिन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: जन्मदिन पर भी सीमा पर डटा हुआ है सचिन
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Fri, 09 May 2025 12:52 AM IST
विज्ञापन

सौरभ लॉयल खाबड़ा कलां।

Trending Videos
फतेहाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमले के बाद पाकिस्तान के प्रति नागरिकों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। ऐसे में जिले के उन परिजनों की चिंता बढ़ गई है, जिनके बेटे या बेटी देश की रक्षा के लिए सीमा पर दुश्मनों के सामने सीना तानकर खड़े हैं।
गांव खाबड़ा कलां के सौरभ लॉयल ने बताया कि उनका भाई सचिन लॉयल वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। मेरा भाई सीमा पर है, यह सोचकर थोड़ी चिंता तो होती है, लेकिन जब मैं यह देखता हूं कि वह देश की रक्षा में अपना फर्ज निभा रहा है तो मेरी छाती गर्व से चौड़ी हो जाती है। वह हमेशा कहता है कि देश सबसे पहले है। वीरवार को उनका जन्मदिन भी है। सचिन की शादी मार्च 2024 में हुई है।
बेटे से कहा है- तुम्हारी प्राथमिकता देश है, उनके सम्मान को ठेस मत पहुंचने देना
मेहूवाला गांव निवासी जोगिंद्र बताते हैं कि उनका बेटा रवि पिछले 14 वर्षों से देश की रक्षा कर रहा है। मुझे इस बात का गर्व है कि उसने मातृभूमि की रक्षा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता रखी है। रवि के दो बच्चे हैं। हमारे गांव से दो सैनिक देश की रक्षा के लिए बलिदान दे चुके हैं। हमने बेटे को कह रखा है, किसी भी हालत में देश की सम्मान को ठेस मत पहुंचने देना।
विज्ञापन
Trending Videos
गांव खाबड़ा कलां के सौरभ लॉयल ने बताया कि उनका भाई सचिन लॉयल वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। मेरा भाई सीमा पर है, यह सोचकर थोड़ी चिंता तो होती है, लेकिन जब मैं यह देखता हूं कि वह देश की रक्षा में अपना फर्ज निभा रहा है तो मेरी छाती गर्व से चौड़ी हो जाती है। वह हमेशा कहता है कि देश सबसे पहले है। वीरवार को उनका जन्मदिन भी है। सचिन की शादी मार्च 2024 में हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेटे से कहा है- तुम्हारी प्राथमिकता देश है, उनके सम्मान को ठेस मत पहुंचने देना
मेहूवाला गांव निवासी जोगिंद्र बताते हैं कि उनका बेटा रवि पिछले 14 वर्षों से देश की रक्षा कर रहा है। मुझे इस बात का गर्व है कि उसने मातृभूमि की रक्षा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता रखी है। रवि के दो बच्चे हैं। हमारे गांव से दो सैनिक देश की रक्षा के लिए बलिदान दे चुके हैं। हमने बेटे को कह रखा है, किसी भी हालत में देश की सम्मान को ठेस मत पहुंचने देना।