{"_id":"681cf7f44616d1fe2a0992c1","slug":"the-district-administration-held-a-meeting-with-ima-regarding-the-tension-between-india-and-pakistan-fatehabad-news-c-127-1-shsr1019-133508-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: भारत पाक के बीच तनाव को लेकर आईएमए से जिला प्रशासन ने की बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: भारत पाक के बीच तनाव को लेकर आईएमए से जिला प्रशासन ने की बैठक
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Thu, 08 May 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
टोहाना। नागरिक अस्पताल परिसर में आईएमए के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला सिविल सर्जन डॉ. कुलप्रतिभा ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चिकित्सकों को संबोधित किया। इस दौरान एसएमओ डॉ. कुणाल वर्मा ने अध्यक्षता की जबकि आईएमए प्रधान डॉ दीपांश भाटिया के नेतृत्व में चिकित्सकों ने भाग लिया। इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर आपातकालीन तैयारी पर चर्चा की गई।
उन्हाेंने कहा कि युद्ध की स्थिति में चिकित्सा टीमों और आपातकालीन इकाइयों की तैयारी,. स्थानीय नागरिक अस्पतालों और जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर रखे, आवश्यक चिकित्सीय आपूर्ति और प्राथमिक उपचार किट की व्यवस्था करे, रक्तदान शिविरों और ट्रॉमा केयर केंद्रों की स्थापना की जाए, स्वयंसेवकों और पैरा-मेडिकल स्टाफ के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित करें।
इस दौरान एक मेडिकल इमरजेंसी रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। आईएमए प्रधान डॉ. दीपांश भाटिया ने कहा कि आईएमए इस संकट की घड़ी में राष्ट्र की सेवा के लिए चिकित्सा सहयोग और मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
विज्ञापन
Trending Videos
उन्हाेंने कहा कि युद्ध की स्थिति में चिकित्सा टीमों और आपातकालीन इकाइयों की तैयारी,. स्थानीय नागरिक अस्पतालों और जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर रखे, आवश्यक चिकित्सीय आपूर्ति और प्राथमिक उपचार किट की व्यवस्था करे, रक्तदान शिविरों और ट्रॉमा केयर केंद्रों की स्थापना की जाए, स्वयंसेवकों और पैरा-मेडिकल स्टाफ के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान एक मेडिकल इमरजेंसी रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। आईएमए प्रधान डॉ. दीपांश भाटिया ने कहा कि आईएमए इस संकट की घड़ी में राष्ट्र की सेवा के लिए चिकित्सा सहयोग और मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।