{"_id":"681cee62776737600b0a5127","slug":"three-youths-arrested-for-cyber-fraud-with-a-teacher-fatehabad-news-c-127-1-ftb1004-133533-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: अध्यापक से साइबर ठगी करने मामले में तीन युवक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: अध्यापक से साइबर ठगी करने मामले में तीन युवक गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Thu, 08 May 2025 11:18 PM IST
विज्ञापन

पुलिस हिरासत में पकडे़ गए तीनों आरोपी।

Trending Videos
फतेहाबाद। साइबर क्राइम थाना फतेहाबाद पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इस युवकों पर तीन गुना पैसे करने का लालच देकर रुपये ठगने का आरोप है। पकड़े गए युवक की पहचान योगेश निवासी भजनपुरा दिल्ली, सचिन कुमार निवासी सोनिया बिहार दिल्ली व साहिल निवासी पुराना मुस्तफाबाद दिल्ली हाल गरिमा गार्डन जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपी युवकों से पुलिस द्वारा वारदात में प्रयोग किए तीन मोबाइल फोन व 16 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है। तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस ठगी के मामले में आरोपी सचिन व साहिल का खाता इस्तेमाल किया गया। योगेश इस ठगी के पीछे मास्टर माइंड है। लोगों से शुरुआत में पैसे तीन गुना करने का प्रलोभन देकर इन युवकों के द्वारा ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता था।
ये था मामला
पुलिस ने 4 फरवरी को गांव करनोली निवासी विक्रम पाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार वह प्राइवेट अध्यापक है। गूगल पर टास्क ग्रुप बारे लिंक देखा और उसे ज्वाइन कर लिया। ग्रुप में उसे लालच दिया कि जो पैसे भेजोगे उसके तीन गुना आपको वापस मिलेंगे। जिसके बाद विक्रमपाल ने अलग-अलग तारीख को कुल 2,70,000 हजार रुपये डाल दिए। करीब 20 दिन बाद जब वह पैसे निकालने लगा तो पैसे नहीं निकले। तब उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।
विज्ञापन
Trending Videos
ये था मामला
पुलिस ने 4 फरवरी को गांव करनोली निवासी विक्रम पाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार वह प्राइवेट अध्यापक है। गूगल पर टास्क ग्रुप बारे लिंक देखा और उसे ज्वाइन कर लिया। ग्रुप में उसे लालच दिया कि जो पैसे भेजोगे उसके तीन गुना आपको वापस मिलेंगे। जिसके बाद विक्रमपाल ने अलग-अलग तारीख को कुल 2,70,000 हजार रुपये डाल दिए। करीब 20 दिन बाद जब वह पैसे निकालने लगा तो पैसे नहीं निकले। तब उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।
विज्ञापन
विज्ञापन