{"_id":"6973caee4b65abd56005789c","slug":"a-golgappa-vendor-dies-after-being-hit-by-a-car-hisar-news-c-21-hsr1005-797205-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: कार की चपेट में आने से गोलगप्पे की रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: कार की चपेट में आने से गोलगप्पे की रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नारनौंद। कस्बे में वीरवार देर रात तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से गोलगप्पे की रेहड़ी लगाने 64 वर्षीय रामफल की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के बेटे संजय के बयान पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम हांसी के नागरिक अस्पताल में करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।
जांच अधिकारी रामलाल के अनुसार, वार्ड नंबर 7 निवासी संजय ने बताया कि उनके पिता पुराने बस अड्डे के पास रेहड़ी लगाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे। गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह रेहड़ी लेकर घर लौट रहे थे, तभी जींद की ओर से आ रही कार ने तेज रफ्तार और लापरवाही से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रामफल सड़क पर गिर गए और गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही संजय तुरंत मौके पर पहुंचे और पिता को इलाज के लिए नारनौंद के नागरिक अस्पताल ले गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी भेजा।
Trending Videos
जांच अधिकारी रामलाल के अनुसार, वार्ड नंबर 7 निवासी संजय ने बताया कि उनके पिता पुराने बस अड्डे के पास रेहड़ी लगाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे। गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह रेहड़ी लेकर घर लौट रहे थे, तभी जींद की ओर से आ रही कार ने तेज रफ्तार और लापरवाही से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रामफल सड़क पर गिर गए और गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही संजय तुरंत मौके पर पहुंचे और पिता को इलाज के लिए नारनौंद के नागरिक अस्पताल ले गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन