{"_id":"6973d315b1a3907f5b0f7dac","slug":"demand-for-marking-of-parking-in-rajguru-market-hisar-news-c-21-hsr1005-797619-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: राजगुरु मार्केट में पार्किंग की मार्किंग करवाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: राजगुरु मार्केट में पार्किंग की मार्किंग करवाने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
हिसार। राजगुरु मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन ने मार्केट में दोबारा पार्किंग की मार्किंग करवाने की मांग की है। इस संबंध में निगम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। एसोसिएशन प्रधान रवि महता ने बताया कि मार्किंग धुंधली होने से वाहन आढ़े-तिरछे खड़े किए जा रहे हैं, जिससे पार्किंग व्यवस्था बिगड़ रही है।
एसोसिएशन ने डीएसपी श्रद्धा सिंह से भी मुलाकात कर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त कराने में सहयोग की अपील की। साथ ही पुलिस से आग्रह किया कि राजगुरु व न्यू राजगुरु मार्केट के बीच बनी नई पार्किंग में वाहनों को खड़ा करवाया जाए।
इस दौरान निगम की तहबाजारी टीम की जांच में सामने आया कि पार्किंग पर तैनात एक कारिंदा गलत ढंग से वाहन खड़े करवाकर फीस वसूल रहा था। कार्यालय सहायक सुरेंद्र वर्मा ने एसोसिएशन को इसकी जानकारी दी। पदाधिकारियों ने संबंधित कारिंदे को फटकार लगाते हुए जल्द हटाने की बात कही।
एसोसिएशन ने डीएसपी श्रद्धा सिंह से भी मुलाकात कर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त कराने में सहयोग की अपील की। साथ ही पुलिस से आग्रह किया कि राजगुरु व न्यू राजगुरु मार्केट के बीच बनी नई पार्किंग में वाहनों को खड़ा करवाया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान निगम की तहबाजारी टीम की जांच में सामने आया कि पार्किंग पर तैनात एक कारिंदा गलत ढंग से वाहन खड़े करवाकर फीस वसूल रहा था। कार्यालय सहायक सुरेंद्र वर्मा ने एसोसिएशन को इसकी जानकारी दी। पदाधिकारियों ने संबंधित कारिंदे को फटकार लगाते हुए जल्द हटाने की बात कही।