{"_id":"697ac9af1a649db4d4008d7e","slug":"tight-security-arrangements-at-jindal-tower-in-hisar-only-mobile-phones-are-now-allowed-inside-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिसार में जिंदल टॉवर पर कड़ी की सुरक्षा व्यवस्था: अब सिर्फ मोबाइल ले जाने की अनुमति, स्टंट वीडियो हुई थी वायरल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
हिसार में जिंदल टॉवर पर कड़ी की सुरक्षा व्यवस्था: अब सिर्फ मोबाइल ले जाने की अनुमति, स्टंट वीडियो हुई थी वायरल
प्रिया पंवार, हिसार
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 29 Jan 2026 08:15 AM IST
विज्ञापन
सार
राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी मोनू शर्मा ने बताया कि वह वर्ष 2023 में हिसार की एक निजी कंपनी में नौकरी के लिए आए थे। उसी दौरान उन्होंने पहली बार जिंदल टॉवर देखा और तभी से यहां स्टंट करने की योजना बना ली थी।
जिंदल टावर पर तैनात गार्ड ने रखवाएं बैग।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जिंदल टॉवर पर चढ़कर खतरनाक स्टंट करने का वीडियो वायरल होने के बाद यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अब टॉवर के टॉप फ्लोर पर जाने वाले पर्यटकों को केवल मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति होगी। बैग, खाने-पीने का सामान या अन्य वस्तुएं ऊपर ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। बैग और सामान नीचे तैनात सुरक्षाकर्मियों के पास जमा कराए जा रहे हैं। इसके अलावा लिफ्ट और टॉवर के टॉप फ्लोर पर भी तैनात सुरक्षा गार्ड लगातार निगरानी रख रहे हैं।
Trending Videos
हिसार स्थित ओपी जिंदल ज्ञान केंद्र परिसर में बना जिंदल टॉवर करीब 282 फीट ऊंचा है और यह शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल है। टॉवर प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है। इसके आसपास पहले से ही पांच सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं। बुधवार को अमर उजाला टीम ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल की। करीब 2.45 बजे टीम ओपी जिंदल ज्ञान केंद्र पहुंची और तीन बजे निशुल्क टिकट लेकर अन्य पर्यटकों के साथ टीम टॉवर की ओर बढ़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
टॉवर के पास पहुंचते ही सुरक्षा गार्ड ने सभी को कतार में खड़ा किया और स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति बैग या अन्य सामान ऊपर नहीं ले जाएगा। इसके बाद सभी लोगों ने अपने बैग नीचे जमा कराए और लिफ्ट के माध्यम से टॉवर के फ्लोर तक पहुंचे। वहां से सीढ़ियों से टॉप फ्लोर पर पहुंचा गया, जहां एक सुरक्षा गार्ड तैनात मिला।
ग्रिल पर वेल्डिंग कराई
टॉवर के सबसे ऊपर वाले फ्लोर पर जिस स्थान से स्टंट करने वाला युवक बाहर निकला था वहां अब ग्रिल पर वेल्डिंग कर दी गई है और पेंट भी कराया गया है। बुधवार को कई युवा इसी जगह को देखने पहुंचे थे कि आखिर युवक बाहर कैसे निकला था। ओपी जिंदल ज्ञान केंद्र, लिफ्ट और टिकट काउंटर पर नोटिस भी चस्पा किए गए हैं, जिनमें साफ लिखा है कि टॉवर के ऊपर बैग और खाने-पीने का सामान ले जाना सख्त मना है।
मोनू का दावा - 2023 में पहली बार टॉवर देखने पर बनाई थी स्टंट की योजना
राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी मोनू शर्मा ने बताया कि वह वर्ष 2023 में हिसार की एक निजी कंपनी में नौकरी के लिए आए थे। उसी दौरान उन्होंने पहली बार जिंदल टॉवर देखा और तभी से यहां स्टंट करने की योजना बना ली थी। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने लंबे समय तक अभ्यास किया और टॉवर की अलग-अलग एंगल से सात-आठ फोटो खींचकर पूरी प्लानिंग की। एक बार पहले भी उन्होंने प्रयास किया था लेकिन असफल रहे। दूसरे प्रयास में वे सफल हुए और 19 जनवरी को उनका वीडियो देश-विदेश में वायरल हो गया।