{"_id":"693e3a9267aa12b9d802c2c3","slug":"dense-fog-blankets-haryana-several-vehicles-collide-on-national-highway-52-traffic-slows-down-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोहरे का कहर: झज्जर में स्कूल बस रोडवेज से टकराई; हिसार में हुए हादसे में 100 से ज्यादा यात्री बाल-बाल बचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोहरे का कहर: झज्जर में स्कूल बस रोडवेज से टकराई; हिसार में हुए हादसे में 100 से ज्यादा यात्री बाल-बाल बचे
अमर उजाला नेटवर्क, हरियाणा
Published by: नवीन दलाल
Updated Sun, 14 Dec 2025 01:29 PM IST
सार
झज्जर में सीजन का पहला कोहरा छाने से नेशनल हाईवे पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। शहर में दृश्यता 20 मीटर तक सिमटी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में शून्य के करीब रही।
विज्ञापन
स्कूल बस रोडवेज से टकराई
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा के कई जिलों में सर्दी के मौसम की पहली घनी धुंध ने रविवार को जोरदार दस्तक दी। सुबह से ही कोहरे की मोटी चादर छाने से दृश्यता बेहद कम हो गई। झज्जर में रविवार सुबह घने कोहरे ने एक बार फिर कहर बरपाया। कालियावास मोड़ के पास कम दृश्यता के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में एक स्कूली वैन या बस भी शामिल थी, जिसमें कई बच्चे सवार थे। राहत की बात यह रही कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें मामूली चोटें आई हैं।
Trending Videos
झज्जर में हुई निजी स्कूल बस और रोडवेज बस की टक्कर में अभी तक 26 लोगों को दादरी के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया जा चुका है। इनमें दादरी के गांधी नगर क्षेत्र निवासी और 11वीं कक्षा की छात्रा इशिका की मौत हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नेशनल हाईवे-52 पर धिकताना मोड़ के पास कम विजिबिलिटी के कारण बड़ा हादसा हो गया। हरियाणा रोडवेज की दो बसें अन्य वाहनों से टकरा गईं। इसमें कैथल रोडवेज डिपो की सवारियों से भरी बस एक डंपर से भिड़ी, जबकि पीछे आ रही एक अन्य बस की ऑल्टो कार से टक्कर हो गई। इसी चेन रिएक्शन में एक बाइक सवार युवक भी चपेट में आ गया। कुल पांच वाहन आपस में टकराए।
राहत की बात यह रही कि इस हादसे में 100 से ज्यादा यात्रियों की जान बच गई। केवल खेड़ी बर्की निवासी बाइक सवार युवक घायल हुआ है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं या वे सुरक्षित हैं। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और आवागमन प्रभावित रहा।
रोहतक और सांपला क्षेत्र में सुबह करीब 10 बजे तक कोहरा छाया रहा, जबकि शाम 5 बजे के बाद फिर से धुंध लौट आई। वाहन चालकों ने बताया कि सड़कों पर सफर करना मुश्किल हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री और न्यूनतम 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह मौसम गेहूं की फसल के लिए लाभदायक है, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है।
सोनीपत जिले में लगातार दूसरे दिन घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। दृश्यता 5 मीटर तक कम होने से नेशनल हाईवे-44, कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे सहित प्रमुख सड़कों पर वाहन कतारबद्ध होकर चले। कई चालकों ने सुरक्षा के लिए गाड़ियां सड़क किनारे रोक दीं। डीसीपी ट्रैफिक ने वाहन चालकों से सतर्कता बरतने की अपील की।
झज्जर में घने कोहरे के कारण कुलाना चौक पर दो बसों की जोरदार टक्कर, कई यात्री घायल, एक चालक की हालत गंभीर
कुलाना चौक के पास घने कोहरे के कारण दो बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक निजी सवारी बस रेवाड़ी से झज्जर की ओर आ रही थी, जो आगे चल रही कंपनी की बस से पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में कई यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं, जबकि निजी बस के चालक का पैर बस के आगे के हिस्से में फंसकर बुरी तरह कुचल गया। चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण घनी धुंध को बताया जा रहा है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई थी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
टोहाना में भी दूसरे दिन कोहरे का असर रहा, ठंडक बढ़ी और चालकों ने फॉग लाइट का सहारा लिया। एसपी सिद्धांत जैन ने रिफ्लेक्टर लगाने और धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की।मौसम विभाग ने कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है, जिससे परिवहन व्यवस्था पर असर पड़ सकता है। वाहन चालकों से अनुरोध है कि सुरक्षित सफर के लिए नियमों का पालन करें।