हरियाणा में कोहरे का कहर: आपस में भिड़े वाहन, छात्रा सहित दो की मौत; 37 लोग घायल
हरियाणा में कोहरे के कारण अलग-अलग जगहों पर रविवार को कईं सड़क हादसे हुए। इन हादसो में दो लोगों की मौत हो गई और 37 लोग घायल हो गए।
विस्तार
सीजन के पहले जबर्दस्त कोहरे की वजह से रविवार सुबह सड़कों पर चीख-पुकार मच गई। हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, चरखीदादरी और भिवानी में अलग-अलग जगह हुए हादसों में एक छात्रा सहित दो लोगों की मौत हो गई और 37 घायल हैं। हिसार में दो जगहों पर आठ वाहन टकरा गए। फतेहाबाद में एक कार तालाब में गिर गई। गनीमत रही कि राहगीरों ने कार में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
चरखी दादरी में झज्जर जिले की सीमा से सटे गांव कालियावास व भागवी के बीच सुबह करीब 9.40 पर बच्चों को ट्यूर पर ले जा रही निजी स्कूल की बस की रोडवेज बस से टक्कर हो गई। हादसे में मूलत: साखौल (झज्जर) हाल चरखी दादरी के गांधी नगर कॉलोनी निवासी 11वीं की छात्रा इशिका (14) की मौत हो गई और दोनों बसों के चालक, छात्राओं और स्टाफ सहित 31 लोग घायल हो गए। स्कूल बस चालक संदीप को रोहतक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं बच्चों व अन्य को चरखी दादरी के नागरिक व निजी अस्पतालों में लाया गया। इस मामले में रोडवेज बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
रोड किनारे नहीं थी सफेद पट्टी
इस हादसे में मौके पर पाया गया कि रोड किनारे सफेद पट्टी नहीं थी। इस वजह से दोनों ही चालकों को पता नहीं चल सका कि उनके वाहन रोड पर किस जगह हैं।
हिसार में 8 और हांसी में 3 वाहन आपस में टकराए
हिसार-सिरसा हाईवे पर बस की चपेट में आकर बाइक सवार हिसार के ढाणी श्यामलाल निवासी मनदीप (34) की मौत हो गई और पीछे बैठा दोस्त सुनील घायल हो गया। नेशनल हाईवे-52 पर धिकताना मोड़ के पास हरियाणा रोडवेज की दो बसों समेत पांच वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में बाइक सवार खेड़ीबर्की निवासी सचिन घायल हो गया। इसी हाईवे पर ढंढूर के पास दो बसें और एक कार आपस में टकरा गई। कार सवार जींद जिले के बीबीपुर निवासी रोशन और दिनेश घायल हो गए। इसी तरह हांसी में भी तीन वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में भी एक व्यक्ति घायल हो गया।
फतेहाबाद में धुंध के कारण कार तालाब में गिरी
फतेहाबाद के समैन में कन्हड़ी गांव के पास धुंध के कारण एक कार तालाब में गिर गई। हादसा सुलेहड़ा रोड पर बने तालाब के पास हुआ। कार में बैठे लोगों को राहगीरों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं सिरसा में एनएच 9 पर एक ट्रक पलट गया। चालक व खलासी को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा। इसी तरह दिल्ली से अलसुबह सिरसा से आने वाली बस धुंध के कारण हिसार रोड पर भावदीन के पास एक जुगाड़ वाहन से टकरा गई। गनीमत रही कि इस हादसे में जनहानि नहीं हुई।
संकेतक नहीं होने से भिवानी में चार गाड़ियां आपस में टकराईं
भिवानी-हांसी राष्ट्रीय राजमार्ग 148बी पर बवानीखेड़ा के पास प्रशासन की लापरवाही के चलते चार वाहन टकरा गए। यहां अवैध कट बना है, लेकिन किसी तरह का चेतावनी संकेतक नहीं है। गनीमत रही कि हादसे में जानमाल की हानि नहीं हुई। एक गाड़ी चालक की तो एयर बैग खुलने से जान बच गई। अन्य गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।