{"_id":"69791cac7a2a7afbba0f6c3a","slug":"hailstorm-in-30-villages-25-damage-to-wheat-and-more-than-50-damage-to-mustard-hisar-news-c-21-hsr1005-799585-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: 30 गांवों में ओलावृष्टि, गेहूं में 25 तो सरसों में 50 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: 30 गांवों में ओलावृष्टि, गेहूं में 25 तो सरसों में 50 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान
विज्ञापन
बारिश के दौरान दिल्ली रोड से गुजरते वाहन चालक।
विज्ञापन
हिसार। जिले में मंगलवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। करीब 30 गांवों में ओले गिरे और फसलें बुरी तरह प्रभावित हुईं। गेहूं में 25 तो सरसों व सब्जी की फसलों में 50 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान होने की संभावना है। हालांकि कृषि विभाग के पास अभी तक ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की पूरी रिपोर्ट नहीं है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बुधवार शाम तक उनके पास जिलेभर से नुकसान की रिपोर्ट आ जाएगी।
पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार सुबह बूंदाबांदी हुई। बूंदाबांदी देखकर किसानों के चेहरों पर खुशी आ गई। मगर सुबह साढ़े 10 बजे फिर से बूंदाबांदी शुरू हो गई। अचानक ही कई जगहों पर बारिश के साथ ओले भी गिरने लगे। इन ओलों को देखकर किसानों के चेहरों की रौनक गायब हो गई और माथे पर चिंता की लकीरें आ गईं। इस दौरान कहीं कम तो कहीं ज्यादा ओलावृष्टि हुई। कुछ जगहों पर ओलों की सफेद चादर सी बिछ गई।
इन गांवों में हुई ओलावृष्टि
किसान सभा के अनुसार जिले के मिर्जापुर, धान्सू, जगान, असरावा, खैरी, चमारखेड़ा, कंडूल, किनाला, श्यामसुख, खासा महाजन, कालीरावण, अग्रोहा, सिवानी बोलान, किराडा, खेड़ी बर्की, नंगथला, साबरवास, कुलेरी, बुड़ाक, सरसाना, बांडाहेड़ी, बगला, सीसवाला, सुंडावास, खारिया, डोभी, भिवानी रोहिल्ला, बालसमंद, कुतियावाली, तेलनवाली, काबरेल, घुड़साल आदि गांवों में ओलावृष्टि हुई।
यह बोले किसान
तेज हवाओं के साथ हुई ओलावृष्टि से सरसों, सब्जियों व चारे की फसल को नुकसान हुआ है। सरकार तुरंत विशेष गिरदावरी करवा कर किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करे।
- भूप सिंह, गांव किराड़ा।
अब सरसों की फसल पकाई की तरफ थी। ऐसे में ओलों के कारण सरसों को काफी नुकसान हुआ है। इससे गेहूं की फसल को भी कहीं-कहीं नुकसान हुआ है।
- नरेश कुमार, श्यामसुख।
गांव में भारी ओलावृष्टि हुई है, जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है। सरकार को किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।
- मान सिंह, गांव खासा महाजन।पहले हुई बारिश के बाद लगा था कि इस बार फसल अच्छी होगी। मगर अब बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों खासकर सरसों को भारी नुकसान हुआ है। इस ओलावृष्टि से गेहूं को भी थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है।
- सुरेश दुहन, श्यामसुख।-- -- -- -- -- -- -- -- -- -
अभी जिले से रिपोर्ट नहीं मिली है कि ओलावृष्टि से कहां व कितना नुकसान हुआ है। सभी खंड स्तर के अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं। बुधवार शाम तक सभी ब्लॉक से रिपोर्ट मिलने की संभावना है।
- डॉ. राजबीर सिंह, उप कृषि निदेशक।
इस ओलावृष्टि से आदमपुर व बालसमंद एरिया में ज्यादा नुकसान है। इससे सरसों व चारे की फसल लगभग खराब हो गई है। सब्जियों की फसल को भी इससे काफी नुकसान पहुंचा है। सरकार तुरंत किसानों के लिए 50 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा घोषित करे।
- शमशेर सिंह नंबरदार, राज्य उपप्रधान, अखिल भारतीय किसान सभा।
शहर में हुई 0.6 एमएम बारिश
उधर मंगलवार को शहर में 0.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। इस दौरान अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.1 डिग्री नीचे रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री रहा जो सामान्य के बराबर रहा।
Trending Videos
पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार सुबह बूंदाबांदी हुई। बूंदाबांदी देखकर किसानों के चेहरों पर खुशी आ गई। मगर सुबह साढ़े 10 बजे फिर से बूंदाबांदी शुरू हो गई। अचानक ही कई जगहों पर बारिश के साथ ओले भी गिरने लगे। इन ओलों को देखकर किसानों के चेहरों की रौनक गायब हो गई और माथे पर चिंता की लकीरें आ गईं। इस दौरान कहीं कम तो कहीं ज्यादा ओलावृष्टि हुई। कुछ जगहों पर ओलों की सफेद चादर सी बिछ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन गांवों में हुई ओलावृष्टि
किसान सभा के अनुसार जिले के मिर्जापुर, धान्सू, जगान, असरावा, खैरी, चमारखेड़ा, कंडूल, किनाला, श्यामसुख, खासा महाजन, कालीरावण, अग्रोहा, सिवानी बोलान, किराडा, खेड़ी बर्की, नंगथला, साबरवास, कुलेरी, बुड़ाक, सरसाना, बांडाहेड़ी, बगला, सीसवाला, सुंडावास, खारिया, डोभी, भिवानी रोहिल्ला, बालसमंद, कुतियावाली, तेलनवाली, काबरेल, घुड़साल आदि गांवों में ओलावृष्टि हुई।
यह बोले किसान
तेज हवाओं के साथ हुई ओलावृष्टि से सरसों, सब्जियों व चारे की फसल को नुकसान हुआ है। सरकार तुरंत विशेष गिरदावरी करवा कर किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करे।
- भूप सिंह, गांव किराड़ा।
अब सरसों की फसल पकाई की तरफ थी। ऐसे में ओलों के कारण सरसों को काफी नुकसान हुआ है। इससे गेहूं की फसल को भी कहीं-कहीं नुकसान हुआ है।
- नरेश कुमार, श्यामसुख।
गांव में भारी ओलावृष्टि हुई है, जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है। सरकार को किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।
- मान सिंह, गांव खासा महाजन।पहले हुई बारिश के बाद लगा था कि इस बार फसल अच्छी होगी। मगर अब बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों खासकर सरसों को भारी नुकसान हुआ है। इस ओलावृष्टि से गेहूं को भी थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है।
- सुरेश दुहन, श्यामसुख।
अभी जिले से रिपोर्ट नहीं मिली है कि ओलावृष्टि से कहां व कितना नुकसान हुआ है। सभी खंड स्तर के अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं। बुधवार शाम तक सभी ब्लॉक से रिपोर्ट मिलने की संभावना है।
- डॉ. राजबीर सिंह, उप कृषि निदेशक।
इस ओलावृष्टि से आदमपुर व बालसमंद एरिया में ज्यादा नुकसान है। इससे सरसों व चारे की फसल लगभग खराब हो गई है। सब्जियों की फसल को भी इससे काफी नुकसान पहुंचा है। सरकार तुरंत किसानों के लिए 50 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा घोषित करे।
- शमशेर सिंह नंबरदार, राज्य उपप्रधान, अखिल भारतीय किसान सभा।
शहर में हुई 0.6 एमएम बारिश
उधर मंगलवार को शहर में 0.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। इस दौरान अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.1 डिग्री नीचे रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री रहा जो सामान्य के बराबर रहा।