{"_id":"68a1fb4bb0136e9f9c04596c","slug":"husband-killed-his-wife-due-to-suspicion-of-her-character-2025-08-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Haryana Crime: चरित्र शक में पति ने की पत्नी की हत्या, फिर खुद कर लिया सुसाइड, दंपती में अक्सर होता था झगड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana Crime: चरित्र शक में पति ने की पत्नी की हत्या, फिर खुद कर लिया सुसाइड, दंपती में अक्सर होता था झगड़ा
माई सिटी रिपोर्टर हिसार
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sun, 17 Aug 2025 09:25 PM IST
विज्ञापन
सार
चरित्र पर शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव घर में ही तूड़ी के ढेर में छुपा दिया। इसके बाद रेलवे लाइन पर जाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिए।

Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
उकलाना क्षेत्र के नया गांव में चरित्र पर शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव घर में ही तूड़ी के ढेर में छुपा दिया। इसके बाद रेलवे लाइन पर जाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। महिला का शव रविवार सुबह जबकि उसके पति का शव शनिवार रात रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया था। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिए।
उकलाना थाना प्रभारी अमित कुंडू के मुताबिक नया गांव निवासी खुशी ने रिपोर्ट में बताया कि वह तीन भाई-बहन हैं। बड़ा भाई टिंकू हिमाचल प्रदेश में काम करता है और दूसरा भाई रिंकू मामा राममेहर के साथ गांव मिर्चपुर में रहकर मजदूरी करता है। वह मां सुरेश देवी व पिता राजेश के साथ नया गांव में रहती है। करीब 4 साल से पिता राजेश मां के चरित्र पर शक करता था, इस कारण दोनों में अक्सर झगड़ा होता था। 15 अगस्त की सुबह करीब 8 बजे खुशी अपनी चाची सुदेश के साथ खेतों में काम करने चली गई। पीछे घर पर उसकी मां व पिता अकेले ही थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे खुशी घर आई तो कोई नहीं मिला। करीब ढाई बजे राजेश घर आया तो खुशी ने मां के बारे में पूछा। इस पर जवाब दिया कि वह तुम्हारे मामा के घर मिर्चपुर चली गई है। उसने मामा को फोन किया तो उन्होंने कहा कि यहां तो नहीं आई है। इसके बाद रिश्तेदारों को फोन किया तो वहां भी कोई पता नहीं चला।
इस पर पिता राजेश से कहा कि मां का कहीं पता नहीं चला है। इसकी रिपोर्ट पुलिस को दे दो। शनिवार सुबह करीब 6 बजे राजेश बिना बताए घर से चला गया। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पर राममेहर का फोन आया तो खुशी ने बताया कि मां का अब तक पता नहीं चला और सुबह से पिता भी गायब है।

Trending Videos
उकलाना थाना प्रभारी अमित कुंडू के मुताबिक नया गांव निवासी खुशी ने रिपोर्ट में बताया कि वह तीन भाई-बहन हैं। बड़ा भाई टिंकू हिमाचल प्रदेश में काम करता है और दूसरा भाई रिंकू मामा राममेहर के साथ गांव मिर्चपुर में रहकर मजदूरी करता है। वह मां सुरेश देवी व पिता राजेश के साथ नया गांव में रहती है। करीब 4 साल से पिता राजेश मां के चरित्र पर शक करता था, इस कारण दोनों में अक्सर झगड़ा होता था। 15 अगस्त की सुबह करीब 8 बजे खुशी अपनी चाची सुदेश के साथ खेतों में काम करने चली गई। पीछे घर पर उसकी मां व पिता अकेले ही थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे खुशी घर आई तो कोई नहीं मिला। करीब ढाई बजे राजेश घर आया तो खुशी ने मां के बारे में पूछा। इस पर जवाब दिया कि वह तुम्हारे मामा के घर मिर्चपुर चली गई है। उसने मामा को फोन किया तो उन्होंने कहा कि यहां तो नहीं आई है। इसके बाद रिश्तेदारों को फोन किया तो वहां भी कोई पता नहीं चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर पिता राजेश से कहा कि मां का कहीं पता नहीं चला है। इसकी रिपोर्ट पुलिस को दे दो। शनिवार सुबह करीब 6 बजे राजेश बिना बताए घर से चला गया। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पर राममेहर का फोन आया तो खुशी ने बताया कि मां का अब तक पता नहीं चला और सुबह से पिता भी गायब है।
रात में मिली पिता की मौत की सूचना
खुशी ने बताया कि शनिवार शाम करीब 5 बजे मामा राममेहर घर आए और गैबीपुर गांव की तरफ रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने चले गए। लेकिन मां-पिता का सुराग नहीं लगा। रात करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि राजेश की रेल के नीचे आने के कारण मौत हो गई है। इस पर मामा मौके पर गए। पुलिस ने शिनाख्त करवाकर राजेश के शव को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भिजवाया। खुशी ने पिता की मौत की सूचना दोनों भाइयों को दी।
तूड़ी के ढेर से आ रही थी बदबू
खुशी ने बताया कि रविवार सुबह करीब 6 बजे वह पशुओं को तूड़ी डालने लगी तो बदबू आने लगी। इस पर तूड़ी को हटाकर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। तूड़ी के ढेर में कंबल में मां सुरेश देवी की शव लिपटा था। परिवार के अन्य लोगों को सूचना देकर घर बुलाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। दोपहर बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यही पता चला है कि राजेश ने सुरेश देवी की हत्या करने के बाद शव को कंबल में बांधकर तूड़ी में छुपा दिया और फिर रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है।फिलहाल और तथ्य जुटाए जा रहे हैं।
खुशी ने बताया कि शनिवार शाम करीब 5 बजे मामा राममेहर घर आए और गैबीपुर गांव की तरफ रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने चले गए। लेकिन मां-पिता का सुराग नहीं लगा। रात करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि राजेश की रेल के नीचे आने के कारण मौत हो गई है। इस पर मामा मौके पर गए। पुलिस ने शिनाख्त करवाकर राजेश के शव को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भिजवाया। खुशी ने पिता की मौत की सूचना दोनों भाइयों को दी।
तूड़ी के ढेर से आ रही थी बदबू
खुशी ने बताया कि रविवार सुबह करीब 6 बजे वह पशुओं को तूड़ी डालने लगी तो बदबू आने लगी। इस पर तूड़ी को हटाकर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। तूड़ी के ढेर में कंबल में मां सुरेश देवी की शव लिपटा था। परिवार के अन्य लोगों को सूचना देकर घर बुलाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। दोपहर बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यही पता चला है कि राजेश ने सुरेश देवी की हत्या करने के बाद शव को कंबल में बांधकर तूड़ी में छुपा दिया और फिर रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है।फिलहाल और तथ्य जुटाए जा रहे हैं।