{"_id":"68c700f1d0ca4af5320fa5f2","slug":"192-lakh-fraud-on-tthe-name-of-part-time-job-hisar-news-c-21-hsr1005-710189-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर मजदूर से ठगे 1.92 लाख रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर मजदूर से ठगे 1.92 लाख रुपये
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बास। साइबर ठगों ने पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर गांव कोथ कलां निवासी एक मजदूर से करीब 1.92 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने पीड़ित के साथ-साथ उसके दोस्त के बैंक खाते से भी पैसे निकलवा लिए। पीड़ित ने साइबर थाना हांसी में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव कोथ कलां निवासी मनजीत सिंह ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करता है और उसके खाते सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक में हैं। 27 अगस्त को उसके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने उसे पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया और आसान टास्क पूरे करने पर पैसे देने का लालच दिया।
मनजीत ने बताया कि शुरुआती फ्री टास्क पर उसे 877 रुपये मिले, जिससे उसे भरोसा हो गया। इसके बाद तीन से छह सितंबर तक ठगों ने अलग-अलग बैंक खातों में पैसे निवेश करने के लिए कहकर उससे लाखों रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इस दौरान उसके दोस्त गुड्डु कुमार के खाते से भी रुपये निकलवा लिए गए। ठगी का शक होने पर उसने साइबर थाना हांसी में शिकायत दर्ज करवाई। संवाद

Trending Videos
बास। साइबर ठगों ने पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर गांव कोथ कलां निवासी एक मजदूर से करीब 1.92 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने पीड़ित के साथ-साथ उसके दोस्त के बैंक खाते से भी पैसे निकलवा लिए। पीड़ित ने साइबर थाना हांसी में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव कोथ कलां निवासी मनजीत सिंह ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करता है और उसके खाते सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक में हैं। 27 अगस्त को उसके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने उसे पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया और आसान टास्क पूरे करने पर पैसे देने का लालच दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मनजीत ने बताया कि शुरुआती फ्री टास्क पर उसे 877 रुपये मिले, जिससे उसे भरोसा हो गया। इसके बाद तीन से छह सितंबर तक ठगों ने अलग-अलग बैंक खातों में पैसे निवेश करने के लिए कहकर उससे लाखों रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इस दौरान उसके दोस्त गुड्डु कुमार के खाते से भी रुपये निकलवा लिए गए। ठगी का शक होने पर उसने साइबर थाना हांसी में शिकायत दर्ज करवाई। संवाद