{"_id":"681d81a27aba565f070cb5e2","slug":"india-pak-tension-security-of-hisar-airport-handed-over-to-army-security-personnel-on-alert-railway-stations-2025-05-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अंबाला में अलर्ट: जोरदार आवाज से मचा हड़कंप, एयरफोर्स स्टेशन का सायरन बजा; हिसार में 2 दिन के लिए स्कूल बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंबाला में अलर्ट: जोरदार आवाज से मचा हड़कंप, एयरफोर्स स्टेशन का सायरन बजा; हिसार में 2 दिन के लिए स्कूल बंद
अमर उजाला नेटवर्क, हरियाणा
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 09 May 2025 02:50 PM IST
विज्ञापन
सार
आतंकी हमले और भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद जाखल रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है। जाखल जंक्शन हरियाणा का अतिव्यस्त रेलवे स्टेशन है, जहां से रोजाना कई ट्रेनों का संचालन होता है।

पुलिस बल तैनात
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट की सुरक्षा शुक्रवार सुबह से हरियाणा पुलिस के बजाय भारतीय सेना संभाल रही है। भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर एयरपोर्ट को सुरक्षित रखने के लिए यह फैसला किया गया है। हरियाणा पुलिस को एयरपोर्ट के बाहर की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को संवेदनशील स्थलों की सूची में शामिल किया गया है। इस हमले की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा की कमान सेना को सौंंपी है। एयरपोर्ट से उड़ने वाली फ्लाइट की सुरक्षा भी सेना ही जांचेगी। हिसार एयरपोर्ट से 14 अप्रैल को ही हवाई सेवाएं शुरू की गई थी। सप्ताह में दो दिन शुक्रवार व रविवार को हिसार से अयोध्या वाया दिल्ली फ्लाइट जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेना ने किया था अभ्यास
हिसार एयरपोर्ट पर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने तीन दिन तक अभ्यास किया था। आपात स्थिति में भारतीय सेना इस एयरपोर्ट का उपयोग कर सकती है।
अंबाला में वायुसेना स्टेशन से संभावित हमले की चेतावनी, सायरन बजा
अंबाला में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब वायुसेना स्टेशन से संभावित हमले की चेतावनी जारी की गई। स्थानीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शहर में सायरन बजाया और सभी नागरिकों को तत्काल घरों के अंदर रहने तथा बालकनियों से दूर रहने की सलाह दी है।
जिला उपायुक्त ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि वायुसेना स्टेशन से प्राप्त सूचना के आधार पर संभावित खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं और घरों के अंदर रहें। सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर नजर रख रही हैं और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
जिला उपायुक्त ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि वायुसेना स्टेशन से प्राप्त सूचना के आधार पर संभावित खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं और घरों के अंदर रहें। सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर नजर रख रही हैं और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
अंबाला में स्कूल व कॉलेज किए बंद, रात 8 से सुबह 6 बजे तक रहेगा ब्लैक आउट
हिसार और अंबाला में सैन्य क्षेत्र व एयरफोर्स स्टेशन में हाई अलर्ट के चलते सभी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, अन्य शिक्षण संस्थान में छुट्टी हो गई। अंबाला उपायुक्त अजय सिंह तोमर के निर्देश पर सभी को तुरंत बंद करवाकर छात्रों को घर वापस भेज दिया गया है। साथ ही अंबाला में रात 8 से सुबह 6 बजे तक ब्लैक आउट रहने के भी निर्देश दिए है।
बता दें कि अंबाला में शुक्रवार सुबह करीब 30 मिनट तक तीन बार एयरफोर्स स्टेशन का सायरन बजा था लेकिन वो बंद हो गया था। प्रशासन की तरफ से हालांकि सभी को सलाह दी गई है कि वे घर के अंदर ही रहें और बालकनी से दूर रहें तथा अगले दो घंटों तक केवल अत्यावश्यक होने पर ही बाहर निकलें।
बता दें कि अंबाला में शुक्रवार सुबह करीब 30 मिनट तक तीन बार एयरफोर्स स्टेशन का सायरन बजा था लेकिन वो बंद हो गया था। प्रशासन की तरफ से हालांकि सभी को सलाह दी गई है कि वे घर के अंदर ही रहें और बालकनी से दूर रहें तथा अगले दो घंटों तक केवल अत्यावश्यक होने पर ही बाहर निकलें।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रचार वैन और सभी संबंधित सरकारी कार्यालयों को नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश भी दिए गए हैं। आदेश की प्रति सभी एस.पी., डी.एस.पी., पुलिस थानों, सुरक्षा शाखा, नगर निगम, पंचायतों, तहसीलों, बी.डी.पी.ओ. कार्यालयों और बस स्टैंड पर तत्काल भेजी गई है।
अंबाला में जोरदार आवाज से हड़कंप, सोनिक बूम निकला कारण
अंबाला में शुक्रवार सुबह एक जोरदार आवाज ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया। यह आवाज इतनी तेज थी कि लोग इसे बम धमाके या किसी बड़े हादसे से जोड़कर घबरा गए। हालांकि, बाद में पता चला कि यह आवाज एक सोनिक बूम थी, जो किसी लड़ाकू विमान के ध्वनि की गति को पार करने के कारण उत्पन्न हुई।