{"_id":"681d0a316090dc255f02453b","slug":"priya-became-the-vice-chairman-of-narnaund-nagar-palika-hisar-news-c-21-hsr1020-622038-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: नारनौंद नगर पालिका की वाइस चेयरमैन बनी प्रिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: नारनौंद नगर पालिका की वाइस चेयरमैन बनी प्रिया
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Fri, 09 May 2025 01:16 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
नारनौंद। नारनौंद नगर पालिका के वाइस चेयरमैन का वीरवार को चुनाव संपन्न हो गया। वार्ड नंबर 4 की पार्षद प्रिया देवी को नारनौंद नगर पालिका का वाइस चेयरमैन बनाया गया है।
चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया में सभी 16 पार्षदों ने भाग लिया, जिसमें से प्रिया देवी को 13 वोट मिले और तीन वोट नोटा को मिले। वहीं अन्य किसी पार्षद ने वाइस चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया था। चुनाव एसडीएम कार्यालय में हुआ और एसडीएम मोहित महाराणा की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
नारनौंद नगर पालिका के वाइस चेयरमैन पद के चुनाव के लिए मई की तिथि निर्धारित की गई थी। एसडीएम मोहित महाराणा को चुनाव करवाने की जिम्मेदारी दी गई थी। पिछले कुछ दिनों से नारनौंद नगर पालिका का वाइस चेयरमैन बनने को लेकर कई पार्षद दावेदारी जता रहे थे, जिसको लेकर बुधवार देर रात एक मीटिंग हुई। मीटिंग में 13 पार्षद मौजूद रहे, जिनमें से सहमति बनाकर तीन पार्षदों वार्ड 4 से प्रिया, वार्ड 10 से टेकराम वॉर्ड 15 से मुकेश के नाम चुने गए और उन तीनों की पर्ची डालकर उनका ड्रा निकाला गया। उसके बाद उन तीनों में से वार्ड नंबर चार की पार्षद प्रिया देवी की पर्ची निकाली और सभी 13 पार्षदों ने उसे पर सहमति जता दी। इसके बाद वीरवार दोपहर को सभी पार्षद उपमंडल परिसर में पहुंचे। एसडीएम मोहित महाराणा ने चुनावी प्रक्रिया शुरू करवाई और सभी 16 पार्षदों की वोटिंग करवाई गई।
इसमें वार्ड नंबर 4 की प्रिया देवी के पक्ष में 13 वोट डले और तीन वोट नोटा पर डलें मिले। एसडीएम मोहित महाराणा ने प्रिया देवी को नारनौंद नगर पालिका की वाईस चेयरमैन पद के लिए विजेता घोषित किया।
नारनौंद नगर पालिका के अध्यक्ष शमशेर लोहान ने कहा कि लगभग सभी पार्षदों ने सहमति जताते हुए वार्ड 4 की पार्षद प्रिया को वाइस चेयरमैन चुना है। सभी वार्ड पार्षदों के साथ मिलकर नारनौंद का विकास करवाएंगे।
वहीं नवनिर्वाचित वाइस चेयरमैन प्रिया ने कहा कि मैं सभी वार्ड पार्षदों का धन्यवाद करती हूं। चेयरमैन शमशेर लोहान के साथ और सभी पार्षदों को साथ लेकर नारनौंद के विकास के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर चेयरमैन शमशेर लोहान, सत्यवान लोहान, अनिल उर्फ गोलू, सोमबीर लोहान, सुनीता देवी, पिंकी देवी, नीलम जांगड़ा, ज्योति, सुषमा, मुकेश देवी, सुखबीर सैनी, अमित सैनी, पिंकी पाल, टेकराम, राजबीर व देवेंद्र इत्यादि मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया में सभी 16 पार्षदों ने भाग लिया, जिसमें से प्रिया देवी को 13 वोट मिले और तीन वोट नोटा को मिले। वहीं अन्य किसी पार्षद ने वाइस चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया था। चुनाव एसडीएम कार्यालय में हुआ और एसडीएम मोहित महाराणा की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
नारनौंद नगर पालिका के वाइस चेयरमैन पद के चुनाव के लिए मई की तिथि निर्धारित की गई थी। एसडीएम मोहित महाराणा को चुनाव करवाने की जिम्मेदारी दी गई थी। पिछले कुछ दिनों से नारनौंद नगर पालिका का वाइस चेयरमैन बनने को लेकर कई पार्षद दावेदारी जता रहे थे, जिसको लेकर बुधवार देर रात एक मीटिंग हुई। मीटिंग में 13 पार्षद मौजूद रहे, जिनमें से सहमति बनाकर तीन पार्षदों वार्ड 4 से प्रिया, वार्ड 10 से टेकराम वॉर्ड 15 से मुकेश के नाम चुने गए और उन तीनों की पर्ची डालकर उनका ड्रा निकाला गया। उसके बाद उन तीनों में से वार्ड नंबर चार की पार्षद प्रिया देवी की पर्ची निकाली और सभी 13 पार्षदों ने उसे पर सहमति जता दी। इसके बाद वीरवार दोपहर को सभी पार्षद उपमंडल परिसर में पहुंचे। एसडीएम मोहित महाराणा ने चुनावी प्रक्रिया शुरू करवाई और सभी 16 पार्षदों की वोटिंग करवाई गई।
इसमें वार्ड नंबर 4 की प्रिया देवी के पक्ष में 13 वोट डले और तीन वोट नोटा पर डलें मिले। एसडीएम मोहित महाराणा ने प्रिया देवी को नारनौंद नगर पालिका की वाईस चेयरमैन पद के लिए विजेता घोषित किया।
नारनौंद नगर पालिका के अध्यक्ष शमशेर लोहान ने कहा कि लगभग सभी पार्षदों ने सहमति जताते हुए वार्ड 4 की पार्षद प्रिया को वाइस चेयरमैन चुना है। सभी वार्ड पार्षदों के साथ मिलकर नारनौंद का विकास करवाएंगे।
वहीं नवनिर्वाचित वाइस चेयरमैन प्रिया ने कहा कि मैं सभी वार्ड पार्षदों का धन्यवाद करती हूं। चेयरमैन शमशेर लोहान के साथ और सभी पार्षदों को साथ लेकर नारनौंद के विकास के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर चेयरमैन शमशेर लोहान, सत्यवान लोहान, अनिल उर्फ गोलू, सोमबीर लोहान, सुनीता देवी, पिंकी देवी, नीलम जांगड़ा, ज्योति, सुषमा, मुकेश देवी, सुखबीर सैनी, अमित सैनी, पिंकी पाल, टेकराम, राजबीर व देवेंद्र इत्यादि मौजूद रहे।