{"_id":"6960109e9e499bfe9e0bcc42","slug":"regularization-and-promotion-of-old-bus-drivers-hisar-news-c-21-1-hld1018-786302-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: पुराने बस चालकों का हो नियमितीकरण और पदोन्नति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: पुराने बस चालकों का हो नियमितीकरण और पदोन्नति
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चे में शामिल यूनियनों ने वर्ष 2016 में भर्ती चालकों के नियमितीकरण, पदोन्नति और वेतनमान में बढ़ोतरी की मांग उठाई है। इन मांगों को लेकर मोर्चे की ओर से 18 जनवरी को अंबाला छावनी स्थित परिवहन मंत्री के आवास पर न्याय मार्च निकाला जाएगा। इसकी तैयारी के तहत प्रदेशभर के डिपो में गेट मीटिंग की जा रही हैं।
मोर्चे के घोषित कार्यक्रम के अनुसार डिपो व उप-डिपो समितियों ने आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। कर्मचारियों ने वर्दी भत्ता देने की मांग भी उठाई है। कर्मचारी नेता राजकुमार चौहान ने बताया कि दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, करनाल और हिसार के बाद वीरवार को कैथल और कुरुक्षेत्र डिपो में बैठकें हो चुकी हैं।
आगामी बैठकों में 9 जनवरी को सुबह 11 बजे यमुनानगर डिपो, दोपहर 2 बजे पंचकूला डिपो तथा 12 जनवरी को सुबह 11 बजे चंडीगढ़ और अंबाला डिपो में बैठकें होंगी। इनमें कर्मचारी नेता शिवकुमार, अजय दूहन, नरेंद्र खरड़, अमित जुगलान, अरुण शर्मा और जोगिंदर पंघाल संबोधित करेंगे। बैठक का संचालन मंजीत सोरखी ने किया। इस दौरान पवन कनौह, अनूप सातरोड, राजवीर दुहन, अरुण शर्मा, नरेंद्र सोनी सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
मोर्चे के घोषित कार्यक्रम के अनुसार डिपो व उप-डिपो समितियों ने आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। कर्मचारियों ने वर्दी भत्ता देने की मांग भी उठाई है। कर्मचारी नेता राजकुमार चौहान ने बताया कि दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, करनाल और हिसार के बाद वीरवार को कैथल और कुरुक्षेत्र डिपो में बैठकें हो चुकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आगामी बैठकों में 9 जनवरी को सुबह 11 बजे यमुनानगर डिपो, दोपहर 2 बजे पंचकूला डिपो तथा 12 जनवरी को सुबह 11 बजे चंडीगढ़ और अंबाला डिपो में बैठकें होंगी। इनमें कर्मचारी नेता शिवकुमार, अजय दूहन, नरेंद्र खरड़, अमित जुगलान, अरुण शर्मा और जोगिंदर पंघाल संबोधित करेंगे। बैठक का संचालन मंजीत सोरखी ने किया। इस दौरान पवन कनौह, अनूप सातरोड, राजवीर दुहन, अरुण शर्मा, नरेंद्र सोनी सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।