सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   Special arrangements will be made for regular patients at the civic hospital.

Hisar News: नागरिक अस्पताल में आम मरीजों के लिए होंगे खास इंतजाम, सिर्फ 200 रुपये प्रतिदिन का शुल्क

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 09 May 2025 01:12 AM IST
विज्ञापन
Special arrangements will be made for regular patients at the civic hospital.
loader
Trending Videos
चेतन वर्मा
Trending Videos

हिसार। नागरिक अस्पताल में भी अब मरीजों को निजी अस्पतालों की तर्ज पर प्राइवेट रूम की सुविधा मिल सकेगी। ये कक्ष वातानुकूलित होंगे और एलईडी टीवी की सुविधा होगी। महज 200 रुपये प्रतिदिन के शुल्क पर कोई भी मरीज प्राइवेट रूम ले सकेगा।

सरकारी अस्पताल में इस तरह की सुविधा उपलब्ध करवाने का उद्देश्य है कि मरीज का संक्रमण से बचाव हो सके और उसकी निजता भी बनी रहे। इसके साथ ही तीमारदारों के लिए शेल्टर रूम बनाए जाएंगे। फिलहाल दोनों के लिए स्थान का चयन किया जा रहा है। शेल्टर रूम में तीमारदारों को ठहरने, नहाने व विश्राम करने में सुविधा होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


महानिदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं ) ने स्पष्ट किया है कि अस्पताल में प्राइवेट रूम बनाने की प्रक्रिया, फोटो और जानकारियों से अवगत करवाएं ताकि पता रहे कि क्या-क्या कदम उठाए गए हैं। नागरिक अस्पताल की स्थापना 1957 में हुई थी। 68 साल बाद भी प्राइवेट रूम की सुविधा है न तीमारदारों के लिए शेल्टर रूम। मुख्यालय के आदेश पर अब दोनों सुविधाएं मिलने की उम्मीद जगी है। संवाद



रोजाना 2000 के आसपास रहती है ओपीडी

जिला नागरिक अस्पताल में जिले के दूरदराज के गांवों से इलाज करवाने के लिए मरीज आते हैं। प्रतिदिन 2000 के करीब ओपीडी रहती है। गंभीर मरीजों को वार्डों में भर्ती किया जाता है। इसके लिए 200 बेड उपलब्ध है, लेकिन प्राइवेट रूम नहीं है। शेल्टर रूम नहीं होने के कारण तीमारदारों को रहने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। इनके बन जाने पर उन्हें अस्पताल की गैलरी, वार्डों के आगे या परिसर में किसी जगह नहीं सोना पड़ेगा।



नागरिक अस्पताल में विशेष प्राइवेट रूम व शेल्टर रूम तैयार किए जाएंगे। इसके लिए जगह देख रहे हैं। प्राइवेट रूम के लिए अलग से बजट जारी नहीं होगा। विभाग के पास उपलब्ध विशेष फंड से बनाया जाएगा। - डॉ. रीना जैन, कार्यकारी पीएमओ, नागरिक अस्पताल, हिसार
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed